NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी ने खुलासा किया है कि सलमान खान उनकी हिटलिस्ट में थे। वो बाबा सिद्दीकी से पहले सलमान की हत्या करने वाले थे, लेकिन एक्टर की सिक्योरिटी टाइट होने पर उन्होंने प्लान बदल लिया। इंडिया टुडे ने पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार हुए शूटर ने पुलिस कस्टडी में इस बात का खुलासा किया है। सलमान खान तक नहीं पहुंच सके, इसलिए बाबा सिद्दीकी को पहले मारा बाबा सिद्दीकी की हत्या के आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि उन लोगों ने सलमान के घर की रेकी की थी, लेकिन इस दौरान उन्होंने पाया कि सलमान की सिक्योरिटी काफी टाइट है। सलमान, बुलेट प्रूफ कार से ही घर से निकलते थे और उनके आसपास कई गार्ड मौजूद रहते थे। ऐसे में उन तक पहुंचना काफी मुश्किल था। जब सलमान को मारने का प्लान सफल नहीं हो सका तो शूटर्स ने बाबा सिद्दीकी पर फोकस किया और उनकी हत्या कर दी। 12 अक्टूबर की रात बाबा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वे बेटे जीशान के बांद्रा में बने दफ्तर में थे। बाहर निकलते ही उन पर 6 गोलियां चलाई गईं थीं। लॉरेंस गैंग के टारगेट में हैं सलमान खान सलमान खान को बीते कुछ सालों से लगाकार जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकियां मिल रही हैं। 1998 में हुई काले हिरण के शिकार की घटना से बिश्नोई समुदाय नाराज है, जिसका हवाला देते हुए लॉरेंस ने एक TV इंटरव्यू में सलमान को मारने की धमकी दी थी। NIA ने कहा था कि खान उन 10 लोगों की लिस्ट में टॉप पर हैं, जिन्हें जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने मारने की धमकी दी थी। 4 दिसंबर को सलमान की फिल्म के सेट में घुसकर दी गई धमकी बुधवार रात को मुंबई के दादर में एक अज्ञात शख्स उनकी फिल्म की शूटिंग एरिया में बिना परमिशन के घुसा। जब क्रू ने टोका तो उसने सलमान खान के सामने कहा- बिश्नोई को बोलूं क्या। इसके बाद सलमान की सिक्योरिटी ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह मुंबई का ही रहने वाला है। कब-कब मिली सलमान खान को धमकी 1. जून 2022 में मॉर्निंग वॉक पर निकले सलमान के पिता सलीम खान जब घर लौटे तब उन्हें एक अज्ञात पत्र मिला था, जिसमें उन्हें और सलमान को जान से मारने की धमकी दी गई थी। पत्र में लिखा था- ‘तेरा मूसेवाला जैसा हाल बना देंगे सलमान खान।’ इसके बाद सलीम खान ने अपने सुरक्षाकर्मी की मदद से पुलिस से संपर्क किया और बांद्रा थाने में इस संबंध में मामला दर्ज किया गया।
2. पिछले साल मुंबई पुलिस ने फोन कर सलमान को जान से मारने की धमकी देने वाले को हिरासत में लिया था। धमकी देने वाला 16 साल का एक नाबालिक था। उसने मुंबई पुलिस को एक कॉल के जरिए धमकी देते हुए अपना नाम रॉकी भाई बताया था। कहा कि वो राजस्थान के जोधपुर का रहने वाला है और 30 अप्रैल को सलमान को मार देगा।
3. पिछले साल ही जोधपुर के रहने वाले धाकड़राम ने सलमान के ऑफिशियल मेल पर 3 ई-मेल किए थे। इसमें लिखा था कि सलमान खान अगला नंबर तेरा है, तू जोधपुर आते ही सिद्धू मूसेवाला की तरह मारा जाएगा।
4. जनवरी 2024 में सलमान खान के फार्म हाउस में 2 अनजान लोगों ने फेंसिंग के तार तोड़कर अंदर जाने की कोशिश की थी। पुलिस ने जब पकड़ा तो दोनों ने खुद को सलमान का फैन बताया। उनके पास से फर्जी आधार कार्ड बरामद हुए थे। इस वजह से दोनों पर FIR भी दर्ज की गई है। सलमान खान लॉरेंस गैंग के निशाने पर हैं। 14 अप्रैल को सलमान खान के घर में हुई फायरिंग, एक्टर घर में ही थे सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के सामने 14 अप्रैल की सुबह 5 बजे फायरिंग की गई। दो बाइक से आए हमलावरों ने 4 राउंड फायर किए। जिस वक्त फायरिंग हुई, उस वक्त सलमान अपने घर में ही थे। धमकी के बाद मिली Y+ सिक्योरिटी, 11 जवान साथ रहते हैं
2023 में लॉरेंस बिश्नोई से धमकी मिलने के बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। उन्हें महाराष्ट्र सरकार की तरफ से Y+ कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई है। सलमान के साथ पहले महाराष्ट्र पुलिस के जवान रहते थे, लेकिन धमकी मिलने के बाद उन्हें Y+ कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है। इस सुरक्षा घेरे में सलमान के साथ 11 जवान हर समय साथ रहते हैं, इसमें एक या दो कमांडो और 2 PSO भी शामिल होते हैं। सलमान की गाड़ी के आगे और पीछे एस्कॉर्ट करने के लिए दो गाड़ियां हमेशा रहती हैं। इसके साथ-साथ सलमान की गाड़ी भी पूरी तरह बुलेटप्रूफ है। …………………………………. इस मामले से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए… सलमान की शूटिंग में घुसा संदिग्ध युवक:क्रू को लॉरेंस बिश्नोई के नाम की धमकी दी, पुलिस ने हिरासत में लिया बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को एक बार फिर धमकी मिली है। बुधवार रात को मुंबई के दादर में एक अज्ञात शख्स उनकी फिल्म की शूटिंग एरिया में बिना परमिशन के घुसा। जब क्रू ने टोका तो उसने सलमान खान के सामने कहा- बिश्नोई को बोलूं क्या। पूरी खबर पढ़िए… बाबा सिद्दीकी को गोली मारने वाला शिवकुमार बहराइच से गिरफ्तार:पुलिस को बताया- लॉरेंस के भाई अनमोल ने 10 लाख में दी थी सुपारी मुंबई के बाबा सिद्दीकी मर्डर केस के मुख्य आरोपी और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर शिव कुमार उर्फ शिवा को यूपी STF और मुंबई क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे नेपाल बॉर्डर से 19 किमी पहले नानपारा में पकड़ा गया। उसके 4 मददगार भी गिरफ्तार हुए हैं। शिव कुमार नेपाल भागने की फिराक में था। पूरी खबर पढ़िए…बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
कंगना ने प्रियंका गांधी को ‘इमरजेंसी’ देखने को कहा:फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में भी इनवाइट किया, 17 जनवरी को रिलीज होगी
तारक मेहता फेम एक्टर गुरुचरण हुए अस्पताल में भर्ती:खुद वीडियो जारी कर कहा- हालत बहुत खराब है, कुछ दिन पहले अचानक हुए थे लापता
कपूर फैमिली के रीयूनियन में शामिल हुए अगस्त्य नंदा:नीतू कपूर ने शेयर की तस्वीरें, जल्द ही फिल्म इक्कीस में भी आएंगे नजर