बॉलीवुड फिल्म 2 पत्ती के खिलाफ हरियाणा के रोहतक में रविवार (10 नवंबर) को बसंतपुर गांव में हुड्डा खाप के 45 गांव की महापंचायत हुई। जिसकी अध्यक्षता हुड्डा खाप के प्रधान ओमप्रकाश ने की। महापंचायत में हुड्डा गोत्र को लेकर फिल्म में की गई टिप्पणी पर रोष जताया गया। फिल्म से हुड्डा शब्द हटाने की मांग की गई। साथ ही फिल्म का सामाजिक बहिष्कार करने का भी फैसला लिया गया। फिल्म को लेकर एक महीने का अल्टीमेटम दिया गया है। इसके बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसे लेकर 5 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। हुड्डा खाप का कहना है कि फिल्म के सीन में कोर्ट के अंदर एक्टर कह रहा है कि हमारे पड़ोस में हुड्डाज रहते हैं। उन्होंने खुले में अपनी बहू को जिंदा जला दिया। मर्डर तो यह है। फिल्म में हुड्डा गोत्र की छवि धूमिल करने की कोशिश की गई है। प्रधान बोले- बहुओं को बेटियों से ज्यादा प्यार करते हैं हुड्डा खाप के प्रधान ओमप्रकाश हुड्डा ने बताया- हमें 25 अक्टूबर को रिलीज हुई दो पत्ती फिल्म पर आपत्ति है। उसमें गोत्र के बारे में टिप्पणी की गई है। हम इसकी निंदा करते हैं और सामाजिक बहिष्कार का ऐलान करते हैं। हम अपनी बहुओं को बेटियों से भी ज्यादा प्यार करते हैं। हम इसे लेकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र सिंह हुड्डा से मिलेंगे। उनसे कहा जाएगा कि फिल्म से इस सीन को हटवाया जाए, बाकी हमें फिल्म से कोई आपत्ति नहीं है। आज ये एक गोत्र के खिलाफ बोले हैं। कल को दूसरे गोत्र के बारे में बोलेंगे। हमारा 36 बिरादरी का भाईचारा है। हमारी केंद्र और हरियाणा सरकार से मांग है कि इस पर ध्यान दिया जाए। हम शांति से कानूनी कार्रवाई करेंगे। हमने एक महीने का टाइम देने का फैसला किया है। इसके बाद फिर खाप की पंचायत बुलाई जाएगी। एक खाप से नहीं होगा तो सर्व खाप की पंचायत बुलाई जाएगी। महापंचायत में यह भी प्रस्ताव पारित किया गया कि कांग्रेस ने भाजपा पर EVM में गड़बड़ी करने और पैसे बांटने के आरोप लगाए हैं। इस मामले में हुड्डा खाप भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस के साथ है। 5 सदस्यीय कमेटी में ये शामिल
महापंचायत में फिल्म पर कार्रवाई के लिए 5 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। इस कमेटी में हुड्डा खाप के प्रधान ओमप्रकाश हुड्डा, हुड्डा खाप के महासचिव कृष्ण हुड्डा, सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र सिंह हुड्डा, कुलदीप गंगाना व मुकेश हुड्डा घुसकानी को शामिल किया गया है। साथ ही चेतावनी दी कि एक माह में कोई उचित कार्रवाई नहीं की तो वे फिर से बैठक बुलाकर कड़ा कदम उठाएंगे।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
लाल सिंह चड्ढा के दौरान आमिर छोड़ना चाहते थे इंडस्ट्री:बच्चों ने मना किया, एक्टर के इस फैसले से किरण राव रोने लगी थीं
शाहिद कपूर ने किराए पर दिया अपना लग्जरी अपार्टमेंट:इसी साल 60 करोड़ रुपए में खरीदा था, अब हर महीने का मिलेगा 20 लाख रुपए किराया
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को हत्या की धमकी:कॉल करने वाले ने कहा- दो दिन में 50 लाख दो; नहीं तो जान से मार देंगे