एक्ट्रेस भाग्यश्री ने सलमान खान के साथ फिल्म मैंने प्यार किया (1980) में काम किया था। हाल ही में एक इंटरव्यू में भाग्यश्री ने खुलासा किया है कि पहले उन्हें लगा था कि सलमान शायद उनसे फ्लर्ट कर रहे हैं। लेकिन बाद में उन्हें एहसास हो गया था कि वह बॉयफ्रेंड हिमालय के नाम से उन्हें चिढ़ाने की कोशिश कर रहे थे। भाग्यश्री ने यह भी बताया कि फिल्म में साथ काम करने के दौरान सलमान के साथ उनकी दोस्ती बहुत गहरी हो गई थी। भाग्यश्री बोलीं- सलमान बगल में बैठकर गाना गाने लगे थे कोविड गुप्ता फिल्म्स के यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में भाग्यश्री ने कहा- दिल दीवाना गाने की शूटिंग के दौरान की बात है। एक दिन सलमान आए। मेरे ठीक बगल में बैठ गए और मेरे कान में गाना गाने लगे। वह हमेशा सेट पर इतने जेंटलमेन रहे हैं और मेरे साथ इतने अच्छे से पेश आए कि मैं समझ नहीं पाई। खैर, यह बस फ्लर्टिंग की सीमा पार करने जैसा लगा और मैंने कहा- वह ऐसा क्यों कर रहे हैं? भाग्यश्री बोलीं- सलमान को मेरे अफेयर के बारे में पता चल गया था भाग्यश्री ने आगे कहा- सलमान उनके पीछे-पीछे घूमते रहते थे और वही गाना गाते रहते थे। मैं सोचती रहती थी कि यह क्या हो रहा है? आखिरकार वह एक दिन मुझे किनारे ले गए और कहा- मुझे पता है कि तुम किससे प्यार करती हो। फिर मैंने जैसे ही उनसे पूछा कि उन्हें क्या पता है, सलमान ने हिमालय का नाम बताया। सलमान ने कहा- मैं हिमालय के बारे में जानता हू। तुम उसे यहां क्यों नहीं बुलाती? भाग्यश्री की शादी में शामिल हुए थे सलमान भाग्यश्री ने बताया कि इस घटना के बाद सलमान खान के साथ उनकी दोस्ती बहुत अच्छी हो गई थी। जब भाग्यश्री ने हिमालय के साथ शादी करने एक फैसला किया था तो पूरा परिवार इसके खिलाफ था, तो सलमान और डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ही उनके सपोर्ट में थे। एक्ट्रेस ने कहा- जब मैंने हिमालय के साथ के शादी की तो मेरे तरफ से सलमान और सूरज जी ही शामिल हुए थे। मेरे परिवार से कोई भी नहीं था। बता दें, भाग्यश्री और हिमालय की शादी 1990 में हुई थी। शादी के बाद दोनों बेटे अभिमन्यु और बेटी अवंतिका के पेरेंट्स बने।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
कंगना ने राहुल को इनवाइट किया तो वो हंस दिए:एक्ट्रेस बोलीं- उनका बिहेवियर अजीब, शिष्टाचार नहीं; बहन प्रियंका अच्छी लेडी
फरहान अख्तर के पिता बनने की खबर अफवाह:शबाना आजमी ने किया कंफर्म, दावा था- दूसरी पत्नी शिबानी प्रेग्नेंट हैं
ठग सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन से मांगी माफी:कहा- बेबी गर्ल 2025 हमारा साल होगा; अपकमिंग फिल्म फतेह के लिए बधाई भी दी