भाभी जी घर पर हैं में अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वालीं शुभांगी अत्रे के पूर्व पति पीयूष पूरे का निधन हो गया है। पीयूष बीते लंबे समय से बीमार चल रहे थे। हालांकि उनके निधन का स्पष्ट कारण सामने नहीं आ सका है। काम पर लौटीं शुभांगी अत्रे टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, पीयूष पूरे लिवर सिरोसिस की समस्या से जूझ रहे थे। उनका लंबे समय से इलाज चल रहा था। शुभांगी लंबे समय से पति से दूर रह रही थीं। ऐसे में उन्हें उनके निधन की खबर रिश्तेदारों के जरिए मिली है। एक्ट्रेस ने रविवार से शो भाभी जी घर पर हैं की शूटिंग भी शुरू कर दी है। बताते चलें कि शुभांगी अत्रे और पीयूष ने साल 2003 में शादी की थी। इस शादी से कपल को एक बेटी आशी है। हालांकि साल 2023 में कपल ने एक जॉइंट स्टेटमेंट देकर अलग होने की आधिकारिक घोषणा कर दी थी। एक्ट्रेस ने बताया था कि वो अपने पति से अलग हो रही हैं, हालांकि बेटी की खातिर उन्होंने तलाक नहीं लिया था। दोनों साल 2022 से ही अलग-अलग रह रहे थे। 5 फरवरी 2025 को शुभांगी अत्रे और पीयूष पूरे का तलाक हुआ था। दोबारा शादी नहीं करना चाहती शुभांगी अत्रे एक इंटरव्यू में शुभांगी अत्रे ने तलाक और दोबारा शादी करने पर बात की थी। उन्होंने कहा था, मैं तलाक के बाद बेहद आजाद महसूस कर रही हूं। लग रहा है जैसे कोई बोझ उतर गया। मैं अब दोबारा शादी नहीं करना चाहती, क्योंकि मेरी बेटी ही मेरी प्राथमिकता है। मेरी बहनों और दोस्तों ने मुझे दोबारा शादी करने की सलाह दी है, लेकिन मैं इस बारे में फिलहाल नहीं सोच रही हूं। कौन थे शुभांगी के पूर्व पति पीयूष पीयूष पूरे एक बिजनेसमैन थे। उन्होंने साल 2007 में नवभारत प्रेस लिमिटेड के लिए बतौर मार्केटिंग मैनेजर काम किया था। आगे वो झारखंड और बिहार के नामी मीडिया हाउस में सीनियर मार्केटिंग मैनेजर रहे। बीते लंबे समय से वो मीडिया हाउसेस के बिजनेस हेड थे। बताते चलें कि शुभांगी अत्रे साल 2016 से भाभी जी घर पर हैं में अंगूरी मनमोहन तिवारी का रोल प्ले कर रही हैं। उन्होंने शो से शिल्पा शिंदे को रिप्लेस किया था। इससे पहले वो शिल्पा को चिड़िया घर से भी रिप्लेस कर चुकी हैं।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
‘पापा की मौत का इस्तेमाल कर करियर नहीं बनाया’:इरफान खान के बेटे पर लगे थे आरोप, बाबिल बोले- अगर ऐसा होता तो आज स्ट्रगल नहीं करता
अनन्या के भाई अहान पांडे की बॉलीवुड में एंट्री:यशराज की इंटेंस लव स्टोरी सैयारा में आएंगे नजर, 2025 में एक और स्टार किड लॉन्च
बॉलीवुड स्टार्स का प्रॉपर्टी में बड़ा दांव:अक्षय ने ऑफिस बेचा, सैफ ने दोहा में घर लिया, आमिर ने 9 करोड़ में खरीदा फ्लैट