टीवी एक्टर विवियन डिसेना इन दिनों बिग बॉस 18 में नजर आ रहे हैं। हाल ही में शो में उनकी पत्नी नूरेन अली भी पहुंची थीं। शो से बाहर आने के बाद नूरेन ने एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि कैसे उनकी और विवियन की शादी को लव जिहाद का नाम दे दिया गया। गलाटा इंडिया से बातचीत में विवियन डिसेना की पत्नी नूरेन ने कहा, ‘हमारी शादी के समय विवियन ने इस्लाम काबूल किया था। इसके बाद मुझे सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। यहां तक कि लोगों ने मुझ पर लव जिहाद का आरोप भी लगाया था, जिसका असर उनके काम पर भी पड़ा।’ नूरेन ने कहा, ‘मैंने विवियन से पहले ही साफ कह दिया था कि मैं किसी और धर्म के व्यक्ति से शादी नहीं कर सकती। यह मेरे लिए ठीक नहीं है। विवियन हिंदू नहीं, बल्कि एक ईसाई था। इस्लाम और ईसाई धर्म में बहुत समानताएं होती हैं, लेकिन हमारे धर्म में महिलाएं कन्वर्ट नहीं करतीं। इसलिए मैंने छह महीने तक विवियन से दूरी बनाई, क्योंकि मुझे डर था कि वह मेरे लिए ऐसा करेगा या नहीं।’ नूरेन ने कहा, ‘मुझे लगा कि अगर वह एक महिला के लिए अपना धर्म बदलता है, तो समाज हमें माफ नहीं करेगा और अगर मैं उसकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाई, तो बाद में उसे पछतावा होगा। यह बहुत बड़ा कदम था। हमने छह महीने तक बात नहीं की थी, और मैं उसके मैसेज का जवाब नहीं देती थी। लेकिन फिर मुझे एक दोस्त से पता चला कि वह मेरे धर्म के बारे में पढ़ाई करता रहा। इसमें मेरी कोई मदद नहीं थी। उन्होंने कहा, ‘वह लोगों से मिला और छह महीने बाद उसने मेरे दोस्तों से कहा कि वह मुझसे बात करना चाहता है। उसने कहा कि वह धर्म बदलने के लिए तैयार है, मेरे लिए नहीं, बल्कि अपने लिए, ताकि अगर मैं उसके साथ नहीं भी रहूं, तो वह इस्लाम अपना लेगा। मुझे 1-2 हफ्ते लगे यकीन करने में कि वह यह अपने लिए कर रहा था, क्योंकि मैं नहीं चाहती थी कि वह मेरे लिए अपनी जड़ों से दूर जाए।’ 2016 में वाहबिज से हुआ था तलाक
बता दें, साल 2016 में पहली पत्नी वाहबिज से तलाक लेने के बाद साल 2022 में विवियन डिसेना ने नूरेन अली से शादी की। नूरेन एक इजिप्शियन जर्निलिस्ट हैं। इस शादी से कपल को एक बेटी है। इन शो में नजर आ चुके हैं विवियन
विवियन डिसेना प्यार की एक कहानी, मधुबालाः एक इश्क एक जुनून और शक्ति जैसे मशहूर टीवी शोज का हिस्सा रहे हैं। टीवी शो जुनून में काम्या पंजाबी उनकी को-स्टार थीं। इन शोज के अलावा विवियन फियर फेक्टरः खतरों के खिलाड़ी 7 और झलक दिखला जा 8 में भी हिस्सा ले चुके हैं।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
सलीम खान ने बताई सलमान के कुंवारे रहने की वजह:कहा- अपनी मां जैसी लड़की से शादी करना चाहते है एक्टर, पुराना वीडियो हुआ वायरल
कंगना ने राहुल को इनवाइट किया तो वो हंस दिए:एक्ट्रेस बोलीं- उनका बिहेवियर अजीब, शिष्टाचार नहीं; बहन प्रियंका अच्छी लेडी
फरहान अख्तर के पिता बनने की खबर अफवाह:शबाना आजमी ने किया कंफर्म, दावा था- दूसरी पत्नी शिबानी प्रेग्नेंट हैं