April 7, 2025

मनारा चोपड़ा ने छोड़ा ‘लाफ्टर शेफ’:’खतरों के खिलाड़ी 15′ के लिए तैयारी में जुटीं, निया शर्मा लेंगी उनकी जगह

‘बिग बॉस 17’ से फेमस हुईं मनारा चोपड़ा ने अचानक ‘लाफ्टर शेफ’ शो को छोड़ दिया है। सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने यह फैसला ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ में हिस्सा लेने के लिए लिया है। इस समय मनारा फिजिकल ट्रेनिंग, स्विमिंग प्रैक्टिस और बेसिक स्टंट वर्कशॉप्स में जुटी हैं ताकि स्टंट-बेस्ड इस रियलिटी शो के लिए खुद को तैयार कर सकें। अब ‘लाफ्टर शेफ’ में मनारा की जगह निया शर्मा नजर आएंगी। इससे पहले, पिछले महीने ‘लाफ्टर शेफ’ में ही अब्दू रोजिक की जगह करण कुंद्रा को शामिल किया गया था। करण ‘लाफ्टर शेफ’ के पहले सीजन में भी नजर आ चुके हैं और शो से उनकी पुरानी पहचान रही है। मनारा ने ‘लाफ्टर शेफ’ छोड़ दिया है ताकि वह ‘खतरों के खिलाड़ी’ में शामिल हो सकें। इसके बाद अब इस एडवेंचर रियलिटी शो की बाकी टेंटेटिव कंटेस्टेंट लिस्ट भी सामने आ गई है। इस लिस्ट में कई दिलचस्प नाम शामिल हैं। रोहित शेट्टी द्वारा होस्ट किया जाने वाला ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ जुलाई के अंत तक शुरू होने जा रहा है। सिद्धार्थ माल्या
बिजनेसमैन विजय माल्या के बेटे सिद्धार्थ मॉडल, एक्टर और राइटर हैं। उन्होंने कुछ अंग्रेजी फिल्मों और थियेटर प्रोजेक्ट्स में भी काम किया है। 2021 में आई उनकी किताब ‘इफ आई एम ऑनेस्ट’ में उन्होंने मेंटल हेल्थ को लेकर खुलकर बात की थी। मल्लिका शेरावत
बोल्ड इमेज और इंटरनेशनल अपील के लिए जानी जाने वाली मल्लिका ने हाल ही में वेब सीरीज ‘नकाब’ और ‘बू सबकी फटेगी’ में काम किया था। एक लंबे गैप के बाद वह रियलिटी शोज में वापसी कर सकती हैं। खुशबू पाटनी (दिशा पाटनी की बहन)
खुशबू फिटनेस ट्रेनर हैं और सोशल मीडिया पर उनकी फॉलोइंग तेजी से बढ़ रही है। उन्होंने हाल ही में दिशा पाटनी के साथ एक फिटनेस वर्कशॉप में हिस्सा लिया था। उनका यह पहला टीवी शो हो सकता है। अपूर्वा (रिबेल किड)
सोशल मीडिया पर वायरल रैपर और हिपहॉप डांसर, जिनके रैप ‘नाक्का’, ‘भसड़’ और ‘जिंदगी हसीन’ यूट्यूब पर खासे पॉपुलर हैं। अपनी रॉ पर्सनैलिटी और बिंदास एटिट्यूड की वजह से वह यूथ के बीच चर्चित हैं। हाल ही में ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ में एक कंट्रोवर्सी के चलते अपूर्वा चर्चा में आई थीं। ओरहान अवत्रामणि (ओरी)
बॉलीवुड के लगभग हर स्टारकिड के साथ पार्टी करते दिखने वाले ओरहान उर्फ ओरी सोशल मीडिया सेंसेशन हैं। भले ही उन्होंने कोई शो या फिल्म नहीं की हो, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। ‘कॉफी विद करण 8’ में भी उनका नाम काफी चर्चित रहा। प्रिंस नरूला
रियलिटी शोज के किंग माने जाते हैं। ‘एमटीवी रोडीज’, ‘स्प्लिट्सविला’, ‘बिग बॉस 9’ और ‘नच बलिए 9’ जीत चुके हैं। हाल ही में ‘मीका दी वोटी’ में भाई की मदद करते दिखे थे। गौतम गुलाटी
‘बिग बॉस 8’ विनर रह चुके गौतम ने सलमान खान की फिल्म ‘राधे’ में अहम रोल निभाया था। इसके अलावा वह ‘एमटीवी रोडीज’ के जज भी रह चुके हैं। मुनव्वर फारूकी
‘बिग बॉस 17’ के विनर और ‘लॉकअप सीजन 1’ के चैंपियन। स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर की इमेज शो में शायरी, स्ट्रगल और विवादों के कारण बनी। करण कुंद्रा
टीवी, फिल्मों और वेब में एक्टिव करण हाल ही में ‘तेरे इश्क में घायल’ में दिखे थे। ‘बिग बॉस 15’ और ‘लव स्कूल’ जैसे शोज में रह चुके हैं। उनका फैनबेस खासकर युवाओं में काफी मजबूत है। ईशा मालवीय कलर्स टीवी के पॉपुलर शो ‘उड़ारियां’ से चर्चा में आईं ईशा हाल ही में ‘बिग बॉस 17’ में नजर आईं थीं, जहां उनका रिश्ता समर्थ जुएल और अभिषेक कुमार के साथ काफी चर्चा में रहा। अविनाश मिश्रा
टीवी शो ‘ये तेरी गलियां’, ‘दुर्गा’ और ‘कवच 2’ में दिख चुके अविनाश ‘बिग बॉस 18’ में भी नजर आ चुके हैं। हाल ही में ‘तेरा यार हूं मैं’ शो में भी नजर आए थे। यह उनका पहला रियलिटी शो हो सकता है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.