January 4, 2025
मार्को ने बॉक्स ऑफिस पर भी वायलेंस फैलाया:लीड एक्टर उन्नी मुकुंदन बोले फिल्म को पूरा देश पसंद करेगा, यह सोचा भी नहीं था

मार्को ने बॉक्स ऑफिस पर भी वायलेंस फैलाया:लीड एक्टर उन्नी मुकुंदन बोले- फिल्म को पूरा देश पसंद करेगा, यह सोचा भी नहीं था

एक्टर अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ साल 2024 की बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई है। इसी बीच मलयालम में बनी फिल्म ‘मार्को’ हिंदी संस्करण में 20 दिसंबर को रिलीज हुई है। माउथ पब्लिसिटी की वजह से फिल्म ने 40 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली है। इंडिया सिनेमा की यह सबसे वायलेंट फिल्म मानी जा रही है। बताया जा रहा है कि एक्शन के मामले में यह फिल्म ‘पुष्पा 2’ से भी आगे है। हाल ही में फिल्म ‘मार्को’ की स्टारकास्ट उन्नी मुकुंदन, युक्ति तरेजा और कबीर दुहान सिंह ने दैनिक भास्कर से खास बातचीत की। इस दौरान उन्नी मुकुंदन ने बताया कि फिल्म को पूरा देश पसंद करेगा, यह सोचा भी नहीं था। पेश है फिल्म की स्टारकास्ट से हुई बातचीत के कुछ और खास अंश.. सवाल- उन्नी, फिल्म ‘मार्को’ की हर जगह खूब तारीफ हो रही है, कैसा फील कर रहे हैं? जवाब- ऐसा कहा जा रहा है कि इंडिया की सबसे वायलेंट फिल्म है। जब यह फिल्म मलयालम में बनी थी तब इतना पता था कि यह मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की सबसे वायलेंट फिल्म होगी। अच्छी फिल्म बनी है, लेकिन हमें उम्मीद नहीं थी कि हिंदी दर्शकों के बीच यह फिल्म इतना पसंद की जाएगी। हमारी फिल्म के बारे में कहा जा रहा है कि यह हॉलीवुड की फिल्म जैसी लगती है। अगर इस फिल्म को पसंद किया जा रहा है, तो इसके पीछे सभी लोगों ने बहुत मेहनत की है। सवाल- युक्ति, आप कैसा फील कर रही हैं? जवाब- मेरे करियर की यह बहुत बड़ी फिल्म है। इतने बड़े भव्य पैमाने पर बनी फिल्म में पहले नहीं काम की थी। फिल्म की शूटिंग के दौरान बहुत कुछ सीखने को मिला है। शूटिंग के दौरान सभी मलयालम में बात कर रहे थे। उनकी बातें भले ही समझ में नहीं आ रही थी, लेकिन मैं समझने की कोशिश करती थी कि क्या कह रहे हैं। सवाल- कबीर, आपने इस फिल्म में ऐसा किरदार निभाया है, जिसे ऑडियंस प्यार और घृणा दोनों कर रही है। इस कॉम्प्लीमेंट को किस तरह से देखते हैं? जवाब- इसे मैं अपने करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि मानता हूं। साउथ इंडस्ट्री में पिछले 9 वर्षों से काम कर रहा हूं। मुझे ऐसी ही फिल्म का इंतजार था, जिसमें अपना काम दिखा सकूं। मुझे कई जगह से मैसेज आ रहे हैं कि आज तक इतना प्यार किसी विलेन को नहीं मिला है। सवाल- युक्ति, जब आपको फिल्म के लिए अप्रोच किया गया, तब इस फिल्म को लेकर आपकी क्या प्रतिक्रिया थी? जवाब- इस फिल्म के लिए मेरे पास कॉल आया तो उस समय हैदराबाद में एक फिल्म की शूटिंग कर रही थी। उनके बाद जब मीटिंग हुई, तभी तय कर लिया कि फिल्म करनी है। हालांकि, शूटिंग से पहले थोड़ी सी डरी हुई थी। मेरे लिए एक नया माहौल था। मैं सोच रही थी कि कैसे होगा। मेरे लिए एलियन वर्ल्ड जैसा माहौल था। सवाल- कबीर आप बताएं, फिल्म के नरेशन के बाद आपका क्या रिएक्शन था? जवाब- मुझे एक्शन से बहुत प्यार है। फिल्म के डायरेक्टर हनीफ भाई का फोन आया तो भाषा को लेकर थोड़ी सी समस्या थी, लेकिन बातों-बातों में इतना तो समझ आ गया था कि बहुत बड़ी एक्शन फिल्म बनने जा रही है। जब उन्नी से पहली बार मिला और उन्होंने बताया कि मेरा वीडियो देखकर इस फिल्म के लिए फाइनल किया था। जब उन्होंने बताया कि फिल्म को लेकर उनका विजन क्या है? फिल्म को किस तरह से बनाने वाले हैं, तभी मैंने कह दिया था कि यह फिल्म बहुत बड़ी हिट होने वाली है। सवाल- उन्नी, आपने फिल्म में विलेन को बहुत ही प्रभावशाली ढंग से पेश किया है। यह सोच कहां से आई कि हीरो पर विलेन भारी पड़ सकता है? जवाब- मैं यह नहीं मानता कि पूरी फिल्म में सिर्फ हीरो ही नजर आए। पूरी फिल्म अच्छी बनानी चाहिए। स्क्रीनप्ले और सभी कलाकारों का परफॉर्मेंस अच्छा होना चाहिए। सेल्फिश बनकर काम नहीं करना चाहिए कि पूरी फिल्म में खुद ही दिखे। मेरे लिए यह एक्शन फिल्म थी, जिसे अपने करियर में करना चाह रहा था। हालांकि, 6 साल पहले मैंने सोचा था कि एक्शन फिल्म नहीं करूंगा। सवाल- जब आपने सोचा था कि एक्शन फिल्म नहीं करनी है, फिर इतनी बड़ी एक्शन फिल्म बनाने का ख्याल कैसे आया? जवाब- मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की फिल्मों में अगर परफॉर्मेंस नहीं होगा, तो वहां की ऑडियंस स्वीकार नहीं करेगी। जब मुझे लगा कि परफॉर्मेंस के साथ ऑडियंस एक्शन फिल्में देखने के लिए तैयार है, तब मैंने इस फिल्म की प्लानिंग की। इसके लिए मैंने काफी लोगों को कन्विन्स कर लिया था। मेरा मानना है कि जब आप पर लोग भरोसा करने लगते हैं, तो अपने आप अच्छा काम होने लगता है। मैं सोच रहा था कि अगर सेट पर रहूं, तो लोगों को लगना चाहिए कि सबसे ज्यादा मेहनती मैं ही हूं। सवाल- आपको प्रोड्यूसर के तौर फिल्म ‘मेप्पाडियन’ के लिए नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है। अब ‘मार्को’ के जरिए ग्लोबल स्टार बन चुके हैं। क्या कहना चाहेंगे? जवाब- मैं हमेशा इस बात में विश्वास रखता हूं कि फिल्म का कंटेंट अगर अच्छा है, तो वह जरूर चलता है। भले ही किसी भाषा की फिल्म क्यों ना हो। पहले ऑडियंस को पता नहीं था कि साउथ में क्या चल रहा है। कोविड के दौरान क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्मों को बढ़ावा मिला है। मुझे इस बात की खुशी होती है जब हमारा काम अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचता है। सवाल- बताया जा रहा है कि आपकी फिल्म ‘पुष्पा 2’ को टक्कर दे रही है, इस बारे में क्या सोचते हैं? जवाब- ऐसी कोई बात नहीं है। हमारी फिल्म की किसी फिल्म से कोई टक्कर नहीं है। अल्लू अर्जुन ने काफी समय से मेहनत करके इंडस्ट्री में अपनी एक अलग जगह बनाई है। अचानक मैंने एक फिल्म कर ली। इससे कोई टक्कर नहीं होता है। मेरी फिल्म अपनी जगह पर अच्छी बनी है। इस बात की मुझे खुशी है कि ‘पुष्पा 2’ जैसी बड़ी फिल्म चल रही है और हमारी भी फिल्म देखने लोग आ रहे हैं। सवाल- फिल्म में वायलेंस बहुत है, माना जाता है कि ऐसी फिल्में समाज के लिए ठीक नहीं होती है। इससे समाज में वायलेंस को बढ़ावा मिलता है। क्या कहना चाहेंगे? जवाब- मैं कभी भी वायलेंस को प्रमोट करने के लिए फिल्म नहीं बनाता। हार्ड कोर एक्शन फिल्मों का दौर शुरू से रहा है। अभी ‘एनिमल’ और ‘किल’ जैसी फिल्मों में काफी वायलेंस दिखा है। कुछ सीन पर अगर सेंसर बोर्ड को आपत्ति होती है, तो कट दे देते हैं। मेरी ही फिल्म 8 कट के बाद सेंसर बोर्ड से पास हुई है। सवाल- ऐसा सुनने में आया है कि कुछ अभिनेत्रियों ने आपको फिल्मों से निकलवा दिया था? जवाब- यह तो जीवन का हिस्सा है। इसे मैं व्यक्तिगत रूप से नहीं लेता हूं। उस समय ऐसी कोई सिचुएशन रही होगी। बुरा लगता है, लेकिन उन सब बातों को उतना ज्यादा महत्व नहीं दिया था। मेरा मानना है कि मेरे हक में जो होगा, वह मुझे मिलेगा। सवाल- आपने अपनी फिल्म के लिए उन लोगों को चुना जिससे आपका कोई रिलेशन नहीं था। सिर्फ उनके मेरिट पर कास्ट किया? जवाब- मेरा मानना है कि लोगों को सिर्फ मेरिट पर ही आना चाहिए। जो लोग डिजर्व करते हैं। उनको सही मौका मिलना चाहिए। कबीर दुहान सिंह की कास्टिंग मैंने उनकी एक वीडियो देखकर कर ली थी।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.