फिल्म इंडस्ट्री में वेटरन राइटर जावेद अख्तर ने हाल ही में शराब पीने की आदत के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि उन्हें शराब पीने की बहुत लत थी। जिस कारण उन्होंने अपनी जिंदगी में कई गलत फैसले लिए। कहा कि अगर वह शराबी नहीं होते और जिम्मेदारी अच्छी तरह निभाते तो बात कुछ और होती। चिल सेश के तीसरे एपिसोड में जावेद अख्तर ने कहा, ‘मैंने शराब पीकर बहुत सारा समय बर्बाद किया है। मैं एक शराबी था। मैंने 31 जुलाई 1991 को हमेशा के लिए शराब छोड़ दी थी। मुझे लगता है कि मैंने कम से कम 10 साल सिर्फ शराब पीने में ही बर्बाद किए। अगर मैं उस समय का सही इस्तेमाल करता तो आज बात कुछ और होती। जावेद ने कहा, ‘मुझे अपनी पहली शादी के टूटने का अफसोस है। मेरी लापरवाह सोच और शराब पीने की आदत के कारण मैं उस रिश्ते को बचा नहीं पाया, क्योंकि जब आप नशे में होते हैं, तो बिना सोचे समझे फैसले लेते हैं। ऐसी चीजों पर झगड़ते हैं जो इतनी बड़ी भी नहीं होती हैं। ये सब गलतियां मुझसे हुई हैं।’ जावेद ने आगे कहा, ‘मैं युवाओं को सलाह देना चाहूंगा कि अगर आप शराब पीते हैं, तो इसे छोड़ दें, क्योंकि आज जब मैं अपनी जिंदगी में नजर डालता हूं, तो मुझे लगता है कि शराब पीने के अलावा मैंने अपनी लाइफ में कोई गलती नहीं की है। जावेद अख्तर ने साल 1972 में हनी ईरानी से शादी की थी, जिससे उन्हें दो बच्चे फरहान अख्तर और जोया अख्तर हैं। फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ने के बाद उनकी मुलाकात शबाना आजमी से हुई थी। शबाना से शादी करने के लिए जावेद ने पहली पत्नी हनी ईरानी को तलाक दे दिया था। हालांकि, तलाक के बाद भी दोनों ने साथ मिलकर बच्चों की परवरिश की।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
अरुणा ईरानी का बैंकॉक में हुआ था एक्सीडेंट:पैर फ्रैक्चर, मुंबई वापस लौटीं; बोलीं- अब ठीक हूं, 10 दिन में फिर से चलने लगूंगी
गोविंदा और सुनीता तलाक नहीं ले रहे:एक्टर के वकील बोले– 6 महीने अर्जी दी थी, अब दोनों ने विवाद को सुलझा लिया
‘बागबान’ एक्टर अमन वर्मा लेंगे तलाक:शादी के 9 साल बाद पत्नी वंदना ने कोर्ट में दी अर्जी, आपसी मतभेद की वजह से लिया फैसला