‘मेरे दोस्त से छुपकर बात कर रही थी चारू’:राजीव सेन ने एक्स वाइफ पर लगाया आरोप, बोले- तभी से हमारा रिश्ता बिगड़ गया

टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा के मुंबई छोड़ने के बाद से ही उनके और एक्स हसबैंड राजीव सेन के बीच विवाद लगातार जारी है। अब राजीव सेन ने चारू को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उनका कहना है कि उन्होंने चारू को अपने 20 साल पुराने सबसे अच्छे दोस्त से बात करते हुए पकड़ा था। द टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में राजीव सेन ने कहा, हम सभी दुबई में छुट्टियां मनाने गए थे। इसी दौरान मैंने चारू को मेरी पीठ पीछे मेरे 20 साल पुराने सबसे अच्छे दोस्त से बात करते हुए देखा। इतना ही नहीं चारू उसे इंस्टाग्राम पर भी फॉलो कर रही थी। जब मैंने इस बारे में उससे सवाल किया तो वह चुप रही। वैसे तो उसके कई पुरुष दोस्त हैं, लेकिन मेरे सबसे करीबी दोस्त से छुपकर दोस्ती करना उसकी हद पार करने जैसा था। तभी से हमारे बीच सब कुछ बिगड़ गया। मैं इस तरह की चीजें बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करूंगा।’ राजीव से जब उनकी बेटी जियाना को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘मुझे अपनी बेटी से मिलने नहीं दिया जा रहा है। मैं उसे बहुत मिस करता हूं। वह बहुत छोटी है। उसे इन सब चीजों की समझ नहीं है। लेकिन मैं एक पिता हूं और ये मेरे लिए बहुत दर्दनाक है।’ चारू को कोई आर्थिक तंगी नहीं- राजीव हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में राजीव सेन ने कहा था कि चारू किसी भी तरह की आर्थिक तंगी से नहीं जूझ रही हैं। वह अपने भाई और भाभी के साथ क्रूज ट्रिप पर गई थीं, जो कि काफी महंगी होती है। इस ट्रिप में उन्होंने ही सभी के टिकट्स की पेमेंट की थी। ऐसे में फिर ये आर्थिक तंगी कहां से आ गई?’ राजीव सेन पर भड़कीं चारू वहीं, चारू ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें वह अपने एक्स पति राजीव सेन पर भड़कती नजर आई थीं। उनका कहना था कि वह चाहे जो भी कर लें, इस आदमी (राजीव सेन) को सब कुछ बस ड्रामा ही लगता है।’ पूरी खबर पढ़ें..बॉलीवुड | दैनिक भास्कर