May 1, 2025

मेलबर्न कॉन्सर्ट विवाद में ऑर्गेनाइजर्स के आरोप:कम भीड़ पहुंची तो नेहा कक्कड़ ने किया गाने से इनकार, कहा- पहले स्टेडियम भरो; 3 घंटे फैंस ने किया इंतजार

सिंगर नेहा कक्कड़ मेलबर्न के एक कॉन्सर्ट के चलते विवादों से घिरी हुई हैं। सिंगर पर आरोप हैं कि उन्होंने मेलबर्न में 3 घंटे तक फैंस को इंतजार करवाया और फिर मंच पर आकर माफी मांगते हुए रो पड़ीं। आरोप ये भी हैं कि उन्होंने 1 घंटे तक परफॉर्म भी नहीं किया। विवादों से घिरने के बाद नेहा ने ऑर्गेनाइजर्स पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्हें पैसे नहीं दिए गए थे और न ही रुकने और खाने का इंतजाम था। इसके बावजूद उन्होंने परफॉर्मेंस दी। हालांकि अब ऑर्गेनाइजर्स की मानें तो नेहा के 3 घंटे देरी से आने की वजह इंतजाम नहीं बल्कि कम भीड़ थी। नेहा ने जब देखा की उनके कॉन्सर्ट में लोग कम हैं, तो उन्होंने ऑर्गेनाइजर्स से कहा कि जब तक स्टेडियम फुल नहीं होता वो नहीं गाएंगी। हाल ही में सिद्धार्थ कानन को दिए इंटरव्यू में ऑस्ट्रेलिया कॉन्सर्ट के ऑर्गेनाइजर पेस डी और बिक्रम सिंह रंधावा ने इस विवाद पर बात की। उन्होंने कहा कि नेहा कक्कड़ को कॉन्सर्ट में साढ़े 7 बजे पहुंचना था, लेकिन वो 10 बजे पहुंचीं। भीड़ लगातार चीयर कर रही थी, लेकिन जब वो नहीं पहुंचीं तो लोग भड़कने लगे। ब्रिकम रंधावा ने कहा कि उस कॉन्सर्ट के लिए लोग टाइम निकालकर आए थे। उन्होंने एक टिकट के करीबन 15 हजार रुपए खर्च किए थे। बिक्रम ने बताया कि नेहा कक्कड़ ने मेलबर्न कॉन्सर्ट के ऑर्गेनाइजर से ये कह दिया था कि सिर्फ 700 लोग आए हैं, इसलिए मैं परफॉर्म नहीं करूंगी। नेहा ने कहा था, जब तक और जनता नहीं आएगी और स्टेडियम नहीं भरेगा, मैं परफॉर्म नहीं करूंगी। नेहा ने सोशल मीडिया के जरिए ऑर्गेनाइजर्स पर आरोप लगाए थे कि उनका साउंड चेक नहीं हुआ था, जिसके चलते शो में देरी हुई। हालांकि नेहा के दावे को बिक्रम रंधावा ने बेबुनियाद बताया है। उन्होंने कहा कि उस शो में ओपनिंग एक्ट हुए थे, माइक से लेकर सेटअप तक सब कुछ बढ़िया था। जो उन्होंने चीजें बोली हैं, मुझे नहीं लगता वो सच है। हमने खुद अपनी आंखों से देखा है कि वहां सारा सेटअप हुआ था। उस शो का ऑर्गेनाइजर हमारा दोस्त ही है। नेहा ने ये भी दावा किया था कि ऑर्गेनाइजर्स पैसे लेकर भाग गए थे। उनकी टीम को रहने और खाने की व्यवस्था भी नहीं दी गई। इसके बावजूद उन्होंने बिना पैसे लिए शो किया। इस पर बिक्रम रंधावा ने कहा, गाड़ियों की लाइनें लगी हुई थीं। होटल्स उनके बुक थे। तो कहां रुकी हुई थीं मैडम। किसी भी आर्टिस्ट को ऑस्ट्रेलिया बुलाने से पहले ही उसके सारी फीस दी जाती है और उसकी पहले से बुकिंग करवाई जाती है। उनके इस दावे को मैं खारिज करता हूं। विवाद पर क्या था नेहा कक्कड़ का बयान कॉन्सर्ट का वीडियो वायरल होने के बाद नेहा कक्कड़ ने इस पर सफाई देते हुए कहा था- वो कहते हैं कि ये 3 घंटे लेट आई, क्या उन्होंने एक बार भी पूछा कि उसके साथ क्या हुआ? उन लोगों ने उसके और उसके बैंड के साथ क्या किया? जब मैंने स्टेज पर बोला तो मैंने किसी को नहीं बताया कि क्या हुआ क्योंकि मैं किसी को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहती थी। मैं किसी को सजा देने वाली होती कौन हूं। लेकिन जब अब बात मेरे नाम की है तो मुझे बोलना पड़ेगा। क्या आप जानते हैं कि मेलबर्न की जनता के लिए मैंने फ्री में परफॉर्म किया था। स्पोंसर्स मेरे और दूसरों के पैसे लेकर भाग गए। मेरे बैंड को खाना, पानी और होटल तक नहीं दिया गया। मेरे पति और उनके दोस्तों ने जाकर खाना मुहैया करवाया। इन सबके बावजूद हम स्टेज पर गए और बिना किसी रेस्ट के शो किया क्योंकि मेरे फैंस मेरा कई घंटों से इंतजार कर रहे थे। क्या आपको पता है कि हमारा साउंड चेक रोक दिया गया था। क्योंकि साउंड वालों को भी पैसे नहीं दिए गए थे तो उन लोगों ने साउंड देने से मना कर दिया था। हमें ये भी नहीं पता था कि कॉन्सर्ट हो पाएगा या नहीं क्योंकि ऑर्गेनाइजर्स ने मेरे मैनेजर का कॉल उठाना बंद कर दिया था। क्योंकि वो लोग स्पॉन्सर्स के साथ भाग चुके थे। शेयर करने के लिए बहुत कुछ है, लेकिन मुझे लगता है कि इतना काफी होगा। मैं उन लोगों को शुक्रिया कहना चाहती हूं जिन्होंने मेरे बारे में खूबसूरती से कहा, मानों जैसे ये उन्हीं के साथ हुआ हो। मैं हमेशा उन लोगों की आभारी रहूंगी, जो लोग मेरे कॉन्सर्ट में आए और मेरे साथ रोए। ऑर्गेनाइजर्स बोले- होटल रूम में सिगरेट पी रही थीं सिंगर मेलबर्न कॉन्सर्ट की ऑर्गेनाइजर बीट प्रोडक्शन कंपनी ने दावा किया कि सिडनी, मेलबर्न और पर्थ में क्राउन टावर्स ने उन पर बैन लगा दिया है। साथ ही बताया कि क्योंकि नेहा और उनके साथियों ने होटल के उन कमरों में भी स्मोकिंग की, जहां यह सब मना होता है। साथ ही कंपनी ने ये भी बताया है कि नेहा कक्कड़ की वजह से उन्हें साढ़े 4 करोड़ का नुकसान हुआ है। कंपनी ने एक स्क्रीनशॉट शेयर कर इसका सबूत पेश किया था।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.