रणदीप हुड्डा जल्द ही फिल्म जाट में नजर आएंगे। इसी बीच उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री पर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने फिल्मों के रि-रिलीज होने पर कहा कि वे इसे ‘भेड़चाल’ मानते हैं, क्योंकि अगर कोई एक चीज चल पड़ती है, तो सभी लोग वही करने लगते हैं। दरअसल, रणदीप हुड्डा हाल ही में एक इवेंट में पहुंचे थे। इस दौरान उनसे पूछा गया कि रि-रिलीज फिल्में बॉक्स ऑफिस पर क्यों अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘मैं इसे ‘भेड़ चाल’ मानता हूं। यह एक सोशल मीडिया ट्रेंड जैसा बन गया है। एक या दो फिल्में रि-रिलीज के बाद अच्छी चल गईं, इसका मतलब यह नहीं है कि सभी फिल्में अच्छी चलेंगी। अगर किसी एक जॉनर की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है, तो उसके बाद सभी उसी तरह की फिल्में बनाने लगते हैं, जैसे अब ‘स्त्री’ के बाद सभी हॉरर कॉमेडी फिल्में बनाने लग रहे हैं।’ रणदीप हुड्डा ने कहा, ‘एक एक्टर के तौर पर मुझे नहीं लगता कि यह मापदंड होना चाहिए। इंडस्ट्री कई कारणों से संकट का सामना कर रही है। अब ज्यादा फिल्में नहीं बन रही हैं, बल्कि उनका कार्यान्वयन हो रहा है।’ उन्होंने यह भी कहा, ‘अब एक्सपेरिमेंट ओटीटी पर ही संभव है। हालांकि, यहां भी लोग सब्सक्रिप्शन के पीछे भाग रहे हैं, फिर भी ओटीटी पर उम्मीद बनी हुई है।’ साउथ फिल्ममेकर्स की तारीफ करते हुए रणदीप ने कहा कि उनकी फिल्मों में असली इंसानी भावनाओं पर ध्यान दिया जाता है, जिससे उनकी फिल्में ज्यादा जुड़ी हुई और सच्ची लगती हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, ‘वे हमारी तरह ही फिल्में बना रहे हैं, बस किरदारों को ज्यादा सच्चे तरीके से दिखाते हैं। जैसे ‘पुष्पा’ में छह पैक एब्स नहीं हैं, बल्कि उसके पास दाढ़ी है और कंधा भी थोड़ा टेड़ा है।’ बता दें, रणदीप हुड्डा और सनी देओल की अपकमिंग फिल्म जाट में नजर आएंगे। यह फिल्म 10 अप्रैल को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। इस फिल्म में रणदीप विलेन का किरदार निभाएंगे। —————— इससे जुड़ी खबर पढ़ें.. ‘जाट’ से रणदीप हुड्डा का खूंखार लुक रिवील:राणातुंगा बनकर सनी देओल से भिड़ते आएंगे नजर; 10 अप्रैल को आएगी फिल्म सनी देओल की फिल्म जाट में रणदीप हुड्डा विलेन के किरदार में नजर आएंगे। सोमवार को एक्टर ने अपने किरदार राणातुंगा का 30 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें उनका खूंखार लुक दिखाई दे रहा है। पूरी खबर पढ़ें..बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
पहलगाम आतंकी हमले पर फूटा सलमान खान का गुस्सा:बोले- कश्मीर बन रहा नर्क, शाहरुख बोले- एकजुट रहें; आमिर खान ने भी जताया दुख
पहलगाम आतंकियों को मिलनी चाहिए फांसी, सेलेब्स ने की मांग:समय रैना बोले- रातभर सो नहीं पाया, आसिम ने कहा- कश्मीर की खूबसूरती डर में बदली
जूनियर एनटीआर के बॉडी डबल ने ठुकराई ‘वॉर 2’:बॉलीवुड को तेलुगु सिनेमा से बदतर बताया, बोले- फिल्म की फीस से फ्लाइट टिकट भी नहीं खरीद सकते