November 14, 2024
राम गोपाल वर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज:आंध्रप्रदेश के Cm चंद्रबाबू नायडू मोर्फ्ड तस्वीर पोस्ट कर आपत्तिजनक शब्द कहे थे, फिल्म व्यूहम से जुड़ा है मामला

राम गोपाल वर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज:आंध्रप्रदेश के CM चंद्रबाबू नायडू मोर्फ्ड तस्वीर पोस्ट कर आपत्तिजनक शब्द कहे थे, फिल्म व्यूहम से जुड़ा है मामला

पॉपुलर फिल्ममेकर रामगोपाल वर्मा नए लीगल पचड़े में फंसते नजर आ रहे हैं। 11 नवंबर को उनके खिलाफ आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की गरिमा को ठेस पहुंचाने के मामले में शिकायत दर्ज की गई है। दरअसल, टीडीपी (तेलुगु देशम पार्टी) के मंडल सचिव रामलिंगम ने 11 नवंबर को मड्डीपाडु पुलिस स्टेशन में फिल्ममेकर रामगोपाल वर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। आरोप हैं कि फिल्ममेकर ने सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, उनके बेटे नारा लोकेश, बहू ब्रह्माणी और दूसरे टीडीपी नेताओं की छवि को धूमिल किया है। सब इंस्पेक्टर शिवा रामैया के अनुसार, राम गोपाल वर्मा के खिलाफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की धारा 67 और बीएनएस की धारा 336 (4), 352 (2) के तहत शिकायत दर्ज कर, जांच शुरू कर दी गई है। क्या है पूरा मामला? बताते चलें कि राम गोपाल वर्मा हमेशा से ही राजनैतिक मुद्दों पर बेबाक बयान देते रहे हैं। वो वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के समर्थक हैं और चंद्रबाबू नायडू और उनकी पार्टी के खिलाफ बयान देते रहे हैं। राम गोपाल वर्मा की फिल्म व्यूहम इसी साल मार्च में रिलीज हुई है। ये फिल्म तत्कालीन मुख्यमंत्री वाई.एस.राजशेकर रेड्डी की साल 2009 में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में हुई मौत और उनके बेटे जगन मोहन रेड्डी के राजनैतिक सफर के इर्द-गिर्द बनी थी। इस फिल्म को बीते साल आंध्र प्रदेश विधानसभा और लोकसभा चुनाव के दौरान रिलीज किया जाने वाले था, हालांकि विवाद होने पर फिल्म को पोस्टपोन करना पड़ा था। उस समय मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के बेटे नारा लोकेश ने फिल्म रिलीज पर रोक लगाए जाने की मांग करते हुए कहा था कि इसे उनके परिवार की छवि खराब करने के लिए बनाया गया था। विवादों के बीच राम गोपाल वर्मा ने फिल्म का प्रमोशन करते हुए कई सोशल मीडिया पोस्ट की थीं, जिनमें उन्होंने मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के लिए कई आपत्तिजनक बातें लिखी थीं। उन्होंने उनकी एक मोर्फ्ड फोटो भी पोस्ट की थी, जिस पर अब उनके खिलाफ शिकायत दर्ज हुई थी। विवादों के बाद 13 दिसंबर 2023 को फिल्म व्यूहम को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन की तरफ से U सर्टिफिकेट दिया गया था, जिसके बाद फिल्म 2 मार्च 2024 को रिलीज हुई थी।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.