फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने राम चरण स्टारर फिल्म ‘गेम चेंजर’ के बॉक्स ऑफिस नंबर्स को फर्जी बताया था। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़ों को समझने के लिए दैनिक भास्कर ने ट्रेड एक्सपर्ट आमिर अंसारी ने बात की। उनके मुताबिक फिल्म डिजास्टर हो चुकी है। अब तक फिल्म ने वर्ल्डवाइड सिर्फ 155 करोड़ रुपए की कमाई की है, जबकि फिल्म का बजट 450 करोड़ रुपए है। ट्रेड एक्सपर्ट आमिर अंसारी ने कहा- इंडियन 2 के डिजास्टर होने के बाद फिल्म के डायरेक्टर शंकर की साख पर धक्का लगा है। फिल्म ‘गेम चेंजर’ को लेकर एक्टर राम चरण पर भी काफी प्रेशर था। उम्मीद की जा रही थी कि फिल्म पहले दिन 150 करोड़ की कमाई करेगी, क्योंकि जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘देवरा पार्ट वन’ ने पहले दिन 172 करोड़ रुपए की कमाई की थी। राम चरण और जूनियर एनटीआर एक साथ ‘आरआरआर’ में काम कर चुके थे। ‘देवरा पार्ट वन’ में जूनियर एनटीआर और ‘गेम चेंजर’’ में राम चरण सोलो हीरो हैं। सोशल मीडिया यूजर्स ये भी आरोप लगा रहे हैं कि ‘देवरा’ का ओपनिंग कलेक्शन 172 करोड़ बताया गया था, इसीलिए राम चरण की फिल्म के मेकर्स ने उन्हें आगे दिखाने के लिए ‘गेम चेंजर’ का कलेक्शन 186 करोड़ बताया। दर्शकों ने फिल्म को नकार दिया आमिर अंसारी के मुताबिक हिंदी टेरिटरी की एडवांस बुकिंग बहुत खराब थी। पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दो करोड़ रुपए भी नहीं आने वाला था। गेम चेंजर की टीम ने कॉर्पोरेट बुकिंग का सहारा लिया। कुछ लोगों ने फिल्म की तारीफ की, लेकिन आम लोगों को फिल्म बिल्कुल भी पसंद नहीं आई। फिल्म ने पहले दिन कमाए सिर्फ 80 करोड़ रुपए फिल्म ‘गेम चेंजर’ की पहले दिन की कमाई सिर्फ 80 करोड़ थी। जिसमें हिंदी में कॉर्पोरेट बुकिंग के बावजूद 7.50 करोड़ की कमाई कई पाई। तेलुगु वर्जन में 42 करोड़, तमिल में 2.2 करोड़, कन्नड़ में कुछ भी कमाई नहीं हुई। मलयालम में फिल्म नहीं रिलीज हुई है। पैन इंडिया के नाम पर फिल्म ने इंडिया में 51 करोड़ कमाया जिसका ग्रॉस इनकम 62 करोड़ होता है। ओवरसीज में फिल्म सिर्फ 18 करोड़ कमा पाई थी। अब तक फिल्म की वर्ल्ड वाइड कमाई 155 करोड़ रुपए हुई है शनिवार को ‘गेम चेंजर’ के मेकर्स ने एक पोस्टर शेयर करते हुए अनाउंस किया कि फिल्म ने पहले दिन वर्ल्डवाइड 186 करोड़ ग्रॉस कलेक्शन किया है। इससे सभी को झटका लगा। ट्रेड एक्सपर्ट आमिर अंसारी ने कहा- आज सोशल मीडिया पर ऐसी सुविधा है जिससे आज हर आम आदमी आदमी चेक करता सकता है कि फिल्म का कलेक्शन कितना हुआ है। पहले दिन की कमाई सिर्फ 80 करोड़ थी। दूसरे दिन फिल्म ने सिर्फ 28 करोड़, तीसरे दिन 21 करोड़, चौथे दिन 11 करोड़ और पांचवे दिन फिल्म का बिजनेस 15 करोड़ सभी भाषाओं में मिलकर हुआ। अभी तक वर्ल्ड वाइड कमाई सिर्फ 155 करोड़ रुपए हुई है। इन फिल्मों पर भी उठने लगे हैं सवाल आमिर अंसारी की माने तो ‘गेम चेंजर’ के फेक आकड़े ने फिल्म तमिल इंडस्ट्री को शर्म सार किया है। इस फिल्म की वजह से बाहुबली, आरआरआर, पुष्पा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर सवाल उठने लगे हैं। राम गोपाल वर्मा ने भी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन फेक बताया फिल्म मेकर राम गोपाल वर्मा ने भी गेम चेंजर के बॉक्स ऑफिस आकड़े को फेक बताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है- यदि गेम चेंजर को बनाने में 450 करोड़ लगे हैं तो आरआरआर की लागत 4500 करोड़ होनी चाहिए थी और यदि गेम चेंजर फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन 186 करोड़ है तो पुष्पा 2 का कलेक्शन 1,860 करोड़ होना चाहिए था। फिल्म का कलेक्शन बिल्कुल फेक लग रहा है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर