आरजे महवश इन दिनों क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं। इसी बीच उनका एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि जिंदगी में आपको उन लोगों से दूर रहना चाहिए, जो खुद आपसे दूर होने लगते हैं। आरजे महवश ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट शेयर किया है। इसमें उन्होंने लिखा, मुझे किसी ने जिंदगी को लेकर सलाह देने को कहा है। हालांकि, मुझे लाइफ के बारे में ज्यादा नहीं पता। लेकिन हां आप इस सलाह को अपने रिश्तेदारों, झूठे दोस्तों, क्रश वगैरह पर आजमा सकते हैं। जो लोग आपके लिए वक्त नहीं निकालते, उनके लिए आप भी वक्त निकालना बंद कर दीजिए। राजे महवश ने आगे अपनी बात को और साफ तरीके से समझाते हुए लिखा, ‘अगर कोई आपकी कॉल नहीं उठाता, तो बार-बार मैसेज करके ये मत पूछिए कि उन्होंने कॉल क्यों नहीं उठाई। अगर वो समय पर जवाब नहीं देते, तो फिर से उनके इनबॉक्स में जाने का कोई मतलब नहीं है। जब आपको उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी और वो कहकर टाल गए कि वो बिजी हैं, तो अब वक्त आ गया है कि आप भी उनके लिए बिजी हो जाएं। जिंदगी बहुत छोटी है उसे उन लोगों पर बर्बाद करने के लिए जो भावनात्मक रूप से आपके लिए उपलब्ध ही नहीं हैं। ऐसे लोग खोजिए जो आपकी तरह ही रिश्तों में वक्त और भावनाएं देने के लिए तैयार हों। चहल के साथ आरजे महवश की डेटिंग की खबरें बता दें, आरजे महवश का नाम युजवेंद्र चहल के साथ तब से जोड़ा जा रहा है। जब चहल का तलाक धनश्री वर्मा से नहीं हुआ था। वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भी महवश और चहल एक साथ पहुंचे थे, जिसके बाद उनके अफेयर की खबरें और भी ज्यादा तूल पकड़ने लगी थीं। ———- इससे जुड़ी खबर पढ़ें.. चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड को प्यार में मिला धोखा:आरजे महवश बोलीं- तीन बार दिल टूटा, एंग्जाइटी के कारण लेने पड़ते थे इंजेक्शन सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर आरजे महवश इन दिनों लाइमलाइट में हैं। उनका नाम लगातार भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ जोड़ा जा रहा है। एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात की। पूरी खबर पढ़ें..बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
सैफ के घर मिले फिंगरप्रिंट्स आरोपी से नहीं हुए मैच:20 में से सिर्फ एक फिंगरप्रिंट शरीफुल का, मुंबई पुलिस की चार्जशीट में खुलासा
प्लास्टिक सर्जरी के आरोपों पर राधिका मदान का जवाब:कहा- AI का यूज करके भी सिर्फ इतनी ही आइब्रो उठाई; मौनी रॉय से हुई थी तुलना
उर्वशी रौतेला ने तमन्ना भाटिया के गाने की बुराई की!:दबे शब्दों में अपने गाने ‘सॉरी बोल’ को ‘नशा’ से बेहतर बताया, बाद में डिलीट की पोस्ट