April 8, 2025

रिलेशनशिप स्टेट्स पर कार्तिक आर्यन बोले:फिलहाल सिंगल हूं, 50 करोड़ रुपए फीस लेने पर कहा- क्या मैं अकेला एक्टर हूं, जिसे इतने पैसे मिले?

कार्तिक आर्यन इन दिनों अनटाइटल फिल्म की शूटिंग में बिजी है। सोशल मीडिया पर आए दिन शूटिंग से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो वायरल होते रहते हैं। पिछले कुछ दिनों से लगातार ऐसी खबरें आ रही हैं कि कार्तिक अपनी अनटाइटल फिल्म की को-स्टार श्री लीला को डेट कर रहे हैं, जो उनसे 11 साल छोटी हैं। एक्टर ने एक इंटरव्यू में अपने रिलेशनशिप स्टेटस और 50 करोड़ रुपए फीस लेने को लेकर चल रही अफवाहों पर बात की है। फिल्मफेयर से बातचीत के दौरान इस पर बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं फिलहाल सिंगल हूं और किसी को डेट नहीं कर रहा हूं। पहले मेरी डेटिंग लाइफ को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जाती थीं, उनमें से कुछ सच थीं तो कुछ गलत। उस समय, मेरे लिए यह आइडिया नया था। लोग मुझे किसी के साथ भी रोमांटिक रूप से जोड़ते देते थे। मैंने इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया। मीडिया अक्सर एक ही फोटो के आधार पर कहानियां बनाती, भले ही मैं किसी से तुरंत मिलता था। मुझे अपनी डेटिंग लाइफ के बारे में मीडिया से अपडेट मिलती थी। समय के साथ, मुझे एहसास हुआ कि मुझे ऐसी सिचुएशन से निपटने के लिए अधिक सावधान रहने की जरूरत है।’ एक्टर उन अफवाहों पर भी टिप्पणी की जिनमें कहा गया था कि वह एक फिल्म के लिए 50 करोड़ रुपए चार्ज कर रहे हैं। सवाल का जवाब देते हुए कार्तिक ने पूछा, ‘क्या मैं अकेला एक्टर हूं जिसे इतनी कीमत मिली है? कोई भी दूसरों के बारे में नहीं लिखता लेकिन हर कोई मेरे बारे में लिखता है।’ उन्होंने आगे कहा कि ऐसा इसलिए है क्योंकि इंडस्ट्री में मेरा कोई स्पोक्सपर्सन या परिवार नहीं है। मेरे बारे में पॉजिटिविटी फैलाने के लिए इंडस्ट्री में मेरे चाचा, पिता, बहन या मेरी गर्लफ्रेंड नहीं हैं। यह खबर कहीं और से आ रही है। मुझे कुछ साबित करने के लिए इसकी जरूरत नहीं है। कुछ लोग इस बात से चिढ़ जाते हैं कि लोग अपने दम पर कुछ कर रहे हैं। फिर वो उस व्यक्ति के बारे में कहानियां बनाने की कोशिश करते हैं। बता दें कि ऐसी खबरें आ रही थी कि करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मै तेरा तू मेरी’ के लिए एक्टर को फीस के तौर पर 50 करोड़ रुपए मिले हैं। हाल ही करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म का टीजर जारी किया था।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.