विक्की कौशल फिल्म छावा को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। लेकिन अब फिल्म की कहानी को लेकर विवाद हो गया है। इसके खिलाफ 100 करोड़ रुपए का मानहानि का दावा करने की धमकी दी गई है। शिकायतकर्ता का कहना है कि फिल्म के मेकर्स ने इतिहास से जुड़े तथ्यों को गलत तरीके से पेश किया है। तथ्यों से छेड़छाड़ के आरोप फिल्म मेकर्स पर आरोप है कि फिल्म छावा में गणोजी और कान्होजी नाम के दो किरदारों को गलत तरीके से पेश किया गया है। गणोजी और कान्होजी, संभाजी महाराज को धोखा देकर औरंगजेब के साथ मिलते दिखाए गए हैं। जिसको लेकर गणोजी शिर्के और कान्होजी शिर्के के वंशजों ने फिल्म का विरोध किया है। फाइनेंशियल एक्सप्रेस के अनुसार, गणोजी और कान्होजी शिर्के के 13वें वंशज लक्ष्मीकांत राजा शिर्के ने कहा कि उनके पूर्वजों को फिल्म में गलत तरीके से पेश किया गया है। डायरेक्टर को भेजा था कानूनी नोटिस फिल्म की कहानी पर शिर्के परिवार ने आपत्ति जताई, उन्होंने कहा कि उनके पूर्वजों को बिना वजह नेगेटिव दिखाया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 20 फरवरी को शिर्के परिवार ने छावा के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर को एक कानूनी नोटिस भेजा। नोटिस में फिल्म के नैरेटिव को बदलकर इतिहास से जुड़ी गलतियों को हटाने की मांग की गई है। साथ ही शिर्के परिवार ने मेकर्स के खिलाफ 100 करोड़ के मानहानि का केस करने की धमकी दी है। डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने माफी मांगी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने नोटिस मिलने के बाद शिर्के परिवार के वंशजों में से एक, भूषण शिर्के से मुलाकात की। उन्होंने माफी मांगते हुए कहा कि हमने फिल्म में इतिहास से जुड़े तथ्यों का काफी ध्यान रखा है। गणोजी और कान्होजी के गांव के नाम का जिक्र भी नहीं किया गया है। डायरेक्टर ने कहा- हमारा इरादा शिर्के परिवार को ठेस पहुंचाने का नहीं था। अगर फिल्म ‘छावा’ से कोई भी परेशानी हुई है तो मैं इसके लिए माफी मांगता हूं। फिल्म में बदलाव की मांग बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, लक्ष्मण उतेकर के माफी मांगने के बाद भी शिर्के परिवार इस बात पर अड़ा हुआ है कि फिल्म में बदलाव किए जाने चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता है तो वे राज्य भर में इसके खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। ट्रेलर रिलीज के बाद से ही विवादों में है छावा फिल्म छावा का ट्रेलर 22 जनवरी को रिलीज हुआ था। इस ट्रेलर में छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाने वाले विक्की कौशल को डांस करते दिखाया गया, जिससे कई लोग भड़क गए थे। इस मुद्दे पर पूर्व राज्यसभा सांसद संभाजी राजे छत्रपति ने नाराजगी जाहिर कर कहा था कि छत्रपति संभाजी महाराज को डांस करते हुए दिखाना बेहद गलत है। उन्हें लेजिम बजाते दिखाना फिर भी ठीक है, लेकिन उन्हें नाचते दिखाया गया है। 14 फरवरी को रिलीज हुई फिल्म फिल्म छावा में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज और रश्मिका मंदाना उनकी पत्नी महारानी येसुबाई के किरदार में हैं। ये फिल्म राइटर शिवाजी सावंत की नॉवेल छावा का एडॉप्टेशन है। फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है, जबकि इसे मैडॉक फिल्म और दिनेश विजन ने प्रोड्यूस किया है। विक्की और रश्मिका के अलावा फिल्म में अक्षय खन्ना, दिव्या दत्ता, आशुतोष राणा, डायना पेंटी भी अहम किरदारों में हैं। फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
‘बागबान’ एक्टर अमन वर्मा लेंगे तलाक:शादी के 9 साल बाद पत्नी वंदना ने कोर्ट में दी अर्जी, आपसी मतभेद की वजह से लिया फैसला
मई के पहले मन्नत छोड़ेंगे शाहरुख खान:परिवार के साथ बांद्रा में किराये के घर में रहेंगे, एक महीने का किराया 24 लाख
लाइव इवेंट में भावुक हुए समय रैना:फैंस से कहा- इस टाइम बहुत परेशान हूं; इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद पर नहीं दिया बयान