विवेक ओबेरॉय ने हाल ही में सलमान खान, ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के बारे में बात की है। एक इंटरव्यू में जब एक्टर से सलमान और ऐश्वर्या के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि भगवान दोनों का भला करें। वहीं, उन्होंने अभिषेक बच्चन को स्वीटहार्ट और बहुत अच्छा इंसान बताया। जानेमन यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में विवेक ने बातों-बातों में ऐश्वर्या के साथ ब्रेकअप पर भी बात की। उन्होंने कहा- आपका ब्रेकअप विश्व समाचार बन जाता है। अगर कोई आपकी जिंदगी छोड़ रहा है तो इसे इस तरह से सोचें कि एक बच्चा अपना लॉलीपॉप मिट्टी में गिरा देता है, तो उसकी मां उसे लॉलीपॉप को खाने नहीं देती है। वजह यह है कि वो लॉलीपॉप गंदा हो जाता है। विवेक बोले- मुझे धमकी भरे फोन आते थे
विवेक ने आगे लाइफ के सबसे बुरे दौर के बारे में बात की। उन्होंने कहा- एक वक्त था, जब मैं अपने करियर में स्ट्रगल कर रहा था। मैं बहुत तनाव में था। मुझे अंडरवर्ल्ड से फोन आते थे। मुझे धमकियां मिलती थीं। मैंने अपनी लाइफ में यह सब कभी एक्सपीरियंस नहीं किया था। मेरे पेरेंट्स को भी धमकी भरे फोन आए। बहन की सेफ्टी की चिंता लगी रहती थी। शुरुआत में लगता था कि यह प्रैंक कॉल है, लेकिन बाद में पुलिस ने बताया कि यह सच में धमकी भरे कॉल ही थे। विवेक के इनडायरेक्टली सलमान खान के साथ विवाद पर भी बात की। उन्होंने कहा- उस वक्त मैं बहुत छोटा था। मुझे अपने एक्शन के रिजल्ट के बारे में बहुत बाद में समझ आया। इस वक्त मैं रिलेशनशिप में भी खराब फेज से गुजर रहा था। क्यों शुरू हुआ था विवेक और सलमान में विवाद
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान और विवेक ओबेरॉय के झगड़े की वजह ऐश्वर्या राय थीं। दरअसल, ‘हम दिल दे चुके सनम’ (1999) के सेट पर सलमान का अफेयर ऐश्वर्या के साथ शुरू हुआ। करीब दो साल रिलेशनशिप में रहने के बाद उनका ब्रेकअप हो गया। उस वक्त ऐश्वर्या ने सलमान पर मारपीट के आरोप लगाए थे। बाद वे जब ऐश और विवेक करीब आए तो सलमान को बर्दाश्त नहीं हुआ। सलमान ने विवेक को फोन कर खूब गालियां दीं और जान से मारने की धमकी भी दी। इसी वजह से विवेक ओबेरॉय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई और सलमान की हरकतों के बारे में मीडिया को बताया। हालांकि, इसका नतीजा यह निकला कि ऐश्वर्या ने भी उन्हें अवॉयड करना शुरू कर दिया था। ऐश्वर्या के मुताबिक, विवेक को मामला इस तरह पब्लिक में नहीं लाना चाहिए था। इतना ही नहीं, फिल्म इंडस्ट्री में ज्यादातर लोगों ने विवेक को काम देना बंद कर दिया। हालांकि, सलमान कई इंटरव्यू में यह कह चुके हैं कि उन्हें विवेक से कोई व्यक्तिगत दिक्कत नहीं है और उन्होंने किसी से उन्हें काम देने के लिए मना नहीं किया।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
आमिर खान की लगातार 8 फिल्में हुई थीं फ्लॉप:इंद्र कुमार बोले- एक्टर के लिए ‘दिल’ किसी वरदान से कम नहीं, अगर नहीं चलती तो सवाल उठते
दिलजीत@41:गाने पर विवाद हुआ तो सरकार को शराबबंदी का चैलेंज दिया; 8 की उम्र में इश्क हुआ तो घर से भागे
सलमान खान के घर की सुरक्षा बढ़ाई गई:गैलेक्सी अपार्टमेंट की बालकनी में मरम्मत का काम जारी; लॉरेंस गैंग से मिल रही धमकी