श्रेया घोषाल ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट के जरिए सिंगर ने बताया कि उनका एक्स अकाउंट हैक हो गया है। हालिया पोस्ट में श्रेया ने कहा कि उनका अकाउंट 13 फरवरी से हैक है। इस पोस्ट में उन्होंने सोशल मीडिया यूजर्स को एडवाइस भी दी है। इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी अकाउंट हैक की जानकारी श्रेया घोषाल ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में बताया कि उन्होंने अपने अकाउंट को रिस्टोर करने की काफी कोशिश कर ली है। लेकिन अब तक वह अपने अकाउंट को रिस्टोर नहीं कर पाई हैं। श्रेया ने पोस्ट में लिखा- सभी फैंस और दोस्तों को नमस्कार। मेरा एक्स अकाउंट 13 फरवरी से हैक हो गया है। मैंने एक्स टीम से भी कॉन्टैक्ट करने की काफी कोशिश की, लेकिन सिर्फ कुछ ऑटो-जवाब ही मिले, कोई मदद नहीं मिली। अब मैं अपने अकाउंट में लॉगिन भी नहीं कर सकती और न ही इसे डिलीट कर सकती हूं। प्लीज उस अकाउंट से आने वाले किसी भी लिंक पर क्लिक न करें और न ही किसी मैसेज पर ट्रस्ट करें। उस अकाउंट से आए सभी मैसेज और लिंक फेक हैं। अगर मेरा अकाउंट वापस मिल जाता है, तो मैं खुद वीडियो के जरिए इसकी जानकारी दूंगी। पीएम मोदी की मुहिम से जुड़ीं श्रेया घोषाल हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मोटापे के खिलाफ मुहिम का सपोर्ट करने को लेकर चर्चा में थीं। इसके लिए सिंगर ने एक वीडियो शेयर किया था। वीडियो में उन्होंने कहा- ‘हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘एंटी-ओबेसिटी’ अभियान शुरू किया है। आज के समय में यह बहुत जरूरी है, क्योंकि हमारा देश तेजी से आगे बढ़ रहा है और वर्ल्ड लेवल पर अपनी पहचान बना रहा है। इसके लिए हमें अपनी हेल्थ पर भी ध्यान देना होगा। बता दें, 24 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी ने फिल्म इंडस्ट्री से मोहनलाल, आर. माधवन, निरहुआ और सिंगर श्रेया घोषाल को इस अभियान में शामिल होने के लिए कहा था।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
पैसों के लिए आर्केस्ट्रा में डांस किया:’सेक्रेड गेम्स’ के लिए लोगों ने पोर्न स्टार कहा, ‘ट्रायल बाई फायर’ से राजश्री देशपांडे ने बदली अपनी इमेज
मनोज कुमार के निधन पर भावुक हुईं अरुणा ईरानी:बोलीं- अंतिम दिनों में उनकी तबीयत काफी बिगड़ गई, लंग्स में पानी भर जाता था
एक्स भाभी मुस्कान के खिलाफ हंसिका मोटवानी पहुंचीं बॉम्बे हाईकोर्ट:घरेलू हिंसा समेत कई आरोपों को बताया बेबूनियाद, FIR रद्द करने की मांग