मीका सिंह ने हाल ही में बताया है कि एक बार सलमान खान ने देर रात उन्हें फोन करके फिल्म में गाना बदलने के लिए कहा था। वहीं, एक बार सलमान की रिक्वेस्ट पर मीका ने गाने से कटरीना कैफ का नाम हटाया था। मीका सिंह ने कहा- पहली मुलाकात में सलमान से नंबर नहीं मांग पाया था द लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में मीका सिंह ने बताया कि वे सलमान का बहुत सम्मान करते हैं। एक्टर से उनकी पहली मुलाकात 1990 में हुई थी। इस बारे में मीका सिंह ने कहा- एक दिन वह मेरे शूट पर आए। हमने बातचीत की। लेकिन मैंने उन्हें खुश करने और उनका फोन नंबर मांगने के बारे में नहीं सोचा। अगर मैं समझदार होता, तो मैं ऐसा करता। मीका सिंह ने बताया कि उनकी दूसरी मुलाकात सलमान से तब हुई थी जब हिमेश रेशमिया ने उन्हें फिल्म बॉडीगार्ड के एक गाने के लिए बुलाया था। ‘कॉल का जवाब नहीं देने पर सलमान नाराज हो जाते हैं’ मीका ने आगे कहा- मैंने उनके लिए ‘जुम्मे की रात’ गाना पहले ही कर लिया था, लेकिन मुझे लगा कि इसमें मेरी आवाज बहुत खराब है। हालांकि सलमान भाई को यह गाना बहुत पसंद आया। सलमान भाई को आमतौर पर 2 बजे फोन पर बात करना पसंद है और अगर आप उनकी कॉल का जवाब नहीं देते हैं तो वे बहुत नाराज हो जाते हैं। सलमान ने कॉल कर मीका को अपना गाना सुनाया था मीका ने एक दूसरा किस्सा सुनाते हुए कहा- एक बार मैं बाली में था और सलमान भाई ने मुझे फोन किया। उन्होंने मुझे ‘हैंगओवर’ और ‘जुम्मे की रात’ गाने का अपना वर्जन सुनाया। साथ ही कहा- मुझे लगता है कि यह गाना फिल्म किक में होना चाहिए। मैं कभी भी ऐसी नौकरी स्वीकार नहीं करता, जहां मुझे रिप्लेस किया जा सकता हो। लेकिन यहां सलमान खुद ही मेरी जगह ले रहे थे। फिर उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मुझे उनका गाना पसंद है। मैंने हां में जवाब दिया, कोई ऑप्शन भी नहीं था। इस वक्त उनके भतीजे भी उनके साथ थे। उन्होंने सलमान को बताया कि मेरा गाया हुआ वर्जन ज्यादा सही है। इस तरह मेरे गाने को फिल्म में शामिल किया गया। सलमान के कहने पर गाने में कटरीना शब्द को जैकलीन से रिप्लेस किया था मीका ने एक और किस्सा सुनाया कि एक बार सलमान के कहने पर उन्होंने गाने से कटरीना कैफ का नाम हटाया था और उसे बदलकर जैकलीन कर दिया था।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
सलमान खान ने जामनगर में मनाया अपना 59वां बर्थडे:मुकेश अंबानी पत्नी नीता के साथ पहुंचे, परिवार और दोस्तों के लिए बुक की थी पूरी फ्लाइट
अपनी ही फिल्म की बुराई कर फंसे हंसल मेहता:अनुपम खेर बोले- ‘डबल स्टैंडर्ड, आप क्रिएटिव डायरेक्टर थे, फीस भी ली होगी’; तो माफी मांगी
मराठी एक्ट्रेस उर्मिला कोठारे की कार ने मजदूरों को कुचला:एक की मौत, दूसरा घायल; एक्ट्रेस को भी चोट लगी