सलमान खान के बर्थडे पर एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने एक पोस्ट किया था। इस पोस्ट पर एक फैन ने उनसे सवाल किया कि क्या उन्होंने कभी सलमान को डेट किया है। इस पर प्रीति ने जवाब दिया कि वे कभी भी एक्टर के साथ रिलेशनशिप में नहीं थीं। वे दोनों सिर्फ बहुत अच्छे दोस्त हैं। पहले देखिए सलमान के बर्थडे पर प्रीति जिंटा का पोस्ट प्रीति ने बर्थडे पर सलमान के साथ की तस्वीरें शेयर कीं। साथ ही कैप्शन में लिखा- हैप्पी बर्थडे सलमान खान। बस इतना कहना चाहती हूं कि मैं तुमसे सबसे ज्यादा प्यार करती हूं। बाकी मैं तुमसे बात करने पर बता दूंगी। और हां हमें और फोटोज चाहिए, नहीं तो मैं वही पुरानी फोटोज पोस्ट करती रहूंगी। प्रीति बोलीं- वह मेरा सबसे करीबी दोस्त है प्रीति के इस पोस्ट पर एक्स हैंडल के एक यूजर ने लिखा- क्या आप दोनों ने कभी डेट किया है? यूजर के इस सवाल पर प्रीति ने कहा- नहीं, बिल्कुल नहीं। वह फैमिली है और मेरा सबसे करीबी दोस्त है। मेरे पति का भी दोस्त है। कई फिल्मों में साथ देखे गए थे सलमान-प्रीति बताते चलें, प्रीति और सलमान ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया है। दोनों को ‘हर दिल जो प्यार करेगा’ (2000), ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ (2001), ‘दिल ने जिसे अपना कहा’ (2004), ‘जान-ए-मन’ (2006), और ‘हीरोज’ (2008) जैसी फिल्मों में साथ देखा गया था। फिल्म ‘लाहौर 1947’ से एक्टिंग में वापसी करने वाली हैं प्रीति प्रीति जिंटा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो फिल्म ‘लाहौर 1947’ से एक्टिंग में वापसी करने के लिए तैयार हैं। फिल्म का डायरेक्शन राजकुमार संतोषी कर रहे हैं। फिल्म में सनी देओल भी लीड रोल में हैं। वहीं फिल्म के प्रोड्यूसर आमिर खान हैं। …………………………….. गूगल पर ट्रेंड कर रहे हैं सलमान खान सलमान खान को गूगल पर लगातार सर्च किया जा रहा है। यही वजह है कि वह गूगल पर ट्रेंड कर रहे हैं। सोर्स- Google Trendsबॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
अभिषेक ने ऐश्वर्या, बेटी आराध्या के साथ मनाया न्यू ईयर:तलाक की खबरें आने के बाद पहली बार एयरपोर्ट पर साथ दिखे, बेटी का दिखा मस्तीभरा अंदाज
एक प्लेट खिचड़ी में 12 लोग खाते थे:पेट भर जाए, इसलिए उसमें पानी डालते थे; रवि किशन बोले- गरीबी भूल नहीं पाया हूं
सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने शाहरुख खान पर कसा तंज:बोले- कई गानों में उनकी आवाज बना, अब वो खुद अपने गाने बना और गा सकते हैं