October 13, 2024
सलमान शाहरुख की दुश्मनी खत्म कराने वाले बाबा सिद्दीकी:इफ्तार पार्टी में छोटे बड़े हर सेलेब्स को खुद रिसीव करते थे; सुनील दत्त को मानते थे मेंटर

सलमान-शाहरुख की दुश्मनी खत्म कराने वाले बाबा सिद्दीकी:इफ्तार पार्टी में छोटे-बड़े हर सेलेब्स को खुद रिसीव करते थे; सुनील दत्त को मानते थे मेंटर

हर साल मुंबई में एक इफ्तार पार्टी रखी है। यह इफ्तार पार्टी इसलिए खास होती है, क्योंकि इसमें लगभग पूरा बॉलीवुड उमड़ता है। फिल्म और टेलीविजन के ज्यादातर सितारे इस पार्टी में अपनी हाजिरी लगाते हैं। इस इफ्तार पार्टी का आयोजन करने वाले शख्स थे बाबा सिद्दीकी, जिनकी शनिवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। NCP अजित पवार गुट के नेता और महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के बाहर निकले थे कि उन पर 2 से 3 गोलियां चलाई गईं। उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। बाबा सिद्दीकी की हत्या से फिल्म इंडस्ट्री भी स्तब्ध है। उनके निधन की खबर सुनते ही संजय दत्त और शिल्पा शेट्टी सहित कई फिल्मी सितारे लीलावती अस्पताल पहुंचे। खबर है कि सलमान खान भी हॉस्पिटल पहुंच सकते हैं। जिस एरिया से तीन बार विधायक रहे, वहां अधिकतर सेलिब्रिटीज के घर
बाबा सिद्दीकी बांद्रा वेस्ट से तीन बार विधायक रहे। इसी एरिया में ज्यादातर सेलिब्रिटीज का घर है। इसी वजह से इंडस्ट्री के लगभग सारे बड़े सितारों से इनकी काफी गहरी दोस्ती थी। बाबा सिद्दीकी हर साल अपनी इफ्तार पार्टी की वजह से चर्चा में रहते थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाबा सिद्दीकी के निधन से दुखी सलमान खान ने रियलिटी शो बिग बॉस का शूट भी कैंसिल कर दिया है। इफ्तार पार्टी में छोटे-बड़े हर सेलिब्रिटी को खुद रिसीव करते थे बाबा
बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में इंडस्ट्री के अधिकतर बड़े-छोटे सितारे अपनी हाजिरी लगाते थे। बाबा की खासियत थी कि सेलिब्रिटी चाहे छोटा हो या बड़ा, वे सबको खुद ही रिसीव करने गेट तक आते थे और फिर उन्हें बाहर छोड़ते थे। बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी का सबसे बड़ा हाईलाइट 2013 में देखने को मिला था। बॉलीवुड के दो सबसे बड़े अभिनेता सलमान और शाहरुख खान की दुश्मनी की बहुत ज्यादा चर्चा थी। दरअसल, साल 2008 में कटरीना कैफ की बर्थडे पार्टी में सलमान और शाहरुख के बीच में लड़ाई हो गई थी। इस घटना के बाद दोनों स्टार्स के बीच बातचीत बंद हो गई थी। 2013 इफ्तार पार्टी में सलमान-शाहरुख को लेकर गले मिले थे बाबा, यहीं से दोनों खान की तकरार खत्म हुई
2008 के लेकर 2013 तक लगभग 5 साल तक सलमान और शाहरुख में दुश्मनी बरकरार रही। हालांकि, बात 2013 के इफ्तार पार्टी है। बाबा सिद्दीकी ने दोनों एक्टर को पार्टी में बुलाया। संयोगवश दोनों एक साथ पार्टी में पहुंच गए। तब बाबा सिद्दीकी ने दोनों अभिनेताओं को नजदीक लाकर उन्हें एक फ्रेम में कर दिया। सलमान और शाहरुख एक दूसरे से गले मिले, जिसके बाद उनके बीच तल्खी वहीं समाप्त हो गई। सलमान के पिता सलीम खान भी उस वक्त वहीं मौजूद थे। सलमान की फैमिली के सबसे ज्यादा करीब थे बाबा
बाबा सिद्दीकी तीनों खान में सबसे ज्यादा करीब सलमान से थे। सलमान खान के ऊपर जब-जब कोर्ट की कार्रवाई हुई है, बाबा सिद्दीकी वो पहले शख्स रहे, जो सलमान की फैमिली के साथ खड़े रहते थे। 2015 में मुंबई सेशन कोर्ट ने सलमान खान को 2002 हिट एंड रन केस में 5 साल की सजा सुनाई थी। तब बाबा सिद्दीकी ही वो शख्स थे, जो सलमान की बहन अलवीरा के साथ हाईकोर्ट पहुंच गए थे। उन्होंने तुरंत वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे से संपर्क किया। हरीश साल्वे ने सलमान की सजा सस्पेंड करा दी। सुनील दत्त को अपना मेंटर मानते थे बाबा
बाबा सिद्दीकी गुजरे जमाने के बड़े एक्टर और राजनेता सुनील दत्त को अपना मेंटर मानते थे। उन्होंने 2024 में सुनील दत्त की डेथ एनिवर्सरी पर उन्हें याद करते हुए एक पोस्ट भी शेयर किया था। बाबा अपने छात्र जीवन में ही सुनील दत्त के संपर्क में आ गए थे। चूंकि दोनों मुंबई कांग्रेस से जुड़े हुए थे, इसलिए इनके बीच काफी नजदीकियां थीं। सुनील दत्त साथ रहकर बाबा की दोस्ती संजय दत्त से भी हो गई। शनिवार रात संजय दत्त बॉलीवुड से पहले सदस्य थे, जो उन्हें देखने लीलावती हॉस्पिटल पहुंचे थे। —————————————- इससे जुड़ी ये खबर भी पढ़ें..
NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या:मुंबई में दफ्तर के बाहर 3 गोलियां मारीं
मुंबई में NCP अजित पवार गुट के नेता और महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बांद्रा के खेर वाड़ी सिग्नल के पास उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के बाहर उन पर 3 गोलियां चलाई गई। एक गोली उनके सीने पर लगी, जबकि दो पेट में लगीं। उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक, बाबा सिद्दीकी शनिवार रात करीब 9.15 बजे ऑफिस से निकले थे। फायरिंग के वक्त वे अपने दफ्तर के पास पटाखे फोड़ रहे थे। तभी एक कार से तीन लोग बाहर निकले। तीनों ने मुंह पर रूमाल बांधा हुआ था। उन्होंने बाबा सिद्दीकी पर तीन राउंड फायरिंग की। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में भी लिया है। पूरी खबर पढ़ें..
​​​​​​​​​​​​​​बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.