सामंथा रुथप्रभु ने शुक्रवार को एक स्टोरी शेयर कर चिकनगुनिया होने की जानकारी फैंस से शेयर की थी। गंभीर बीमारी की जानकारी देने के लिए एक्ट्रेस ने अपने वर्कआउट की वीडियो शेयर कर बताया है कि वो इस कंडीशन में भी हार नहीं मान रही हैं। सामंथा रुथप्रभु ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट की है। वीडियो में एक्ट्रेस जिम में इंटेंस वर्कआउट करती नजर आ रही हैं। इसके साथ एक्ट्रेस ने लिखा है, चिकनगुनिया से रिकवर करना कितना फन है। जॉइंट पेन और सब कुछ। बताते चलें कि सामंथा रुथप्रभु बीते लंबे समय से अपनी हेल्थ कंडीशन के चलते सुर्खियों में रहती हैं। साल 2022 में सामंथा ने बताया था कि उन्हें मायोसाइटिस नाम की एक रेयर बीमारी है। ये एक तरह की ऑटो-इम्यून डिसीज है जिसमें शरीर की मसल्स धीरे-धीरे कमजोर पड़ती जाती हैं। इस कंडीशन में चलने और खड़े रहने में तकलीफ होती है। बीमारी के चलते फिल्मों से ले लिया था ब्रेक कुछ समय पहले एक्ट्रेस अमेजन प्राइम की सीरीज सिटाडेलःहनी बनी में नजर आई थीं। इस फिल्म के एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान सामंथा ने बताया था कि सीरीज सिटाडेलः हनी बनी की शूटिंग के दौरान उन्हें मायोसाइटिस डायग्नोज हुआ था। हेल्थ कंडीशन के चलते एक्ट्रेस ने सीरीज छोड़ने का फैसला किया और करियर से ब्रेक ले लिया। द हॉलीवुड रिपोर्टर को दिए एक इंटरव्यू में सामंथा ने बताया कि उन्होंने सीरीज छोड़ने का फैसला कर लिया था, लेकिन मेकर्स ने उनका हौसला बढ़ाया और उनके लिए सेट पर ही सारी सुविधाएं उपलब्ध करवाईं। इसी इंटरव्यू में वरुण धवन ने बताया है कि शूटिंग के समय सामंथा की तबीयत इतनी खराब थी कि वो दो बार सेट पर बेहोश हो गई थीं। उनके लिए सेट पर ऑक्सीजन टैंक्स आते थे और वो अकेले बैठकर ऑक्सीजन लेती थीं। बताते चलें कि सामंथा रुथप्रभु इन दिनों अपकमिंग सीरीज रक्त ब्रह्मांडः द ब्लडी किंगडम पर काम कर रही हैं। इस सीरीज की शूटिंग जारी है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
पॉपुलर एक्टर टीकू तलसानिया को आया मेजर हार्ट अटैक:क्रिटिकल कंडीशन में अस्पताल में भर्ती हैं, देवदास, इश्क जैसी सैकड़ों फिल्मों में नजर आए हैं
दिलजीत की फिल्म ‘पंजाब-95’ फरवरी में रिलीज:मानवाधिकार कार्यकर्ता जसवंत खालड़ा के संघर्ष पर अधारित; सेंसर बोर्ड ने लगाए थे 120 कट
बेटे के करियर की वजह से आमिर ने छोड़ी सिगरेट:कहा- मुझे खुशी है, मैंने इस बुरी आदत को छोड़ दिया