सिंगर अरमान मलिक ने अपनी गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ के साथ शादी कर ली है। सिंगर ने गुरुवार को सुबह अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। अरमान ने आशना के साथ इंटिमेट वेडिंग में सात फेरे लिए हैं। अरमान ने आशना श्रॉफ से की शादी अरमान मलिक ने शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। इन तस्वीरों में कपल कलर कोऑर्डिनेटेड आउटफिट में नजर आ रहे हैं। शादी में आशना ने ऑरेंज कलर का लहंगा पहना है, जबकि अरमान ने पेस्टल शेड शेरवानी सूट पहना है। सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें अरमान मलिक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- तू ही मेरा घर है। सेलेब्स और फैंस कपल को दे रहे हैं बधाई पोस्ट के कमेंट सेक्शन में कपल को सभी लोग विश कर रहे हैं। प्रनूतन ने रेड हार्ट वाली इमोजी की एक स्ट्रिंग शेयर की। सोफी चौधरी ने लिखा- ओह माय गुडनेस! बधाई हो आप लोगों को। अहाना कुमरा ने लिखा- बधाई हो। वहीं, वरुण धवन ने पोस्ट को लाइक किया है। साल 2023 में की थी सगाई अरमान और आशना ने अगस्त, 2023 में सगाई की थी। इस दौरान भी सिंगर ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ खुशखबरी शेयर की थी। सगाई की एक तस्वीर में अरमान मलिक घुटनों पर बैठकर आशना को रिंग पहनाते दिख रहे हैं। अरमान ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन लिखा था, हमारा हमेशा का रिश्ता अब से शुरू हुआ है। साल 2019 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं अरमान मलिक साल 2019 से आशना श्रॉफ को डेट कर रहे हैं। आशना फैशन इन्फ्लुएंसर और ब्लॉगर हैं। उन्हें कॉस्मोपॉलिटन लग्जरी फैशन इन्फ्लुएंसर ऑफ द ईयर 2023 का खिताब भी दिया गया था। अनु मलिक के भतीजे हैं अरमान वहीं बात करें अरमान मलिक की तो वो म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक के भतीजे हैं और सिंगर हैं। अरमान ने वजह तुम हो, बोल दो ना जरा और बुट्टा बोम्मा जैसे गाने गाए हैं।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
अजय के साथ काम करने पर बोले भतीजे अमन देवगन:कहा- मैं शूटिंग के पहले दिन काफी नर्वस था, फिल्म आजाद से डेब्यू करेंगे अमन-राशा
साउथ एक्टर अजित का दुबई में एक्सीडेंट:रेसिंग प्रैक्टिस सेशन में बैरियर से टकराकर कई बार घूमी पोर्श, वीडियो वायरल
टॉम हॉलैंड ने की जेंडया से सगाई:गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में डायमंड रिंग पहनकर पहुंची थीं एक्ट्रेस, 3 साल से रिलेशनशिप में हैं