मेरठ में कॉमेडियन सुनील पाल के किडनैपर्स लवी पाल और उसके गुर्गों पर एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया। कॉमेडियन सुनील पाल और टीवी एक्टर मुश्ताक खान के किडनैप का मास्टर माइंड लवी मेरठ और बिजनौर पुलिस को लगातार चकमा दे रहा है। मेरठ में लवी और उसके गुर्गों के खिलाफ कॉमेडियन सुनील पाल के किडनैप का मामला दर्ज है। बिजनौर में लवी और उसके साथियों के खिलाफ एक्टर मुश्ताक खान के किडनैप का मुकदमा दर्ज है। मेरठ पुलिस इस मामले में लवी के साथी अर्जुन को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार होने के बाद जेल भेज चुकी है। बिजनौर पुलिस भी लवी के 4 साथियों को गिरफ्तार कर चुकी है। विस्तार से जानिए पूरा मामला… कॉमेडियन सुनील पाल के मुताबिक अनिल नाम के युवक ने कॉल करके खुद को इवेंट कंपनी का डायरेक्टर बताया। हरिद्वार के एक इवेंट में आने को कहा। इसके लिए कुछ रकम भी ट्रांसफर की। 2 दिसंबर को सुनील पाल फ्लाइट से मुंबई से दिल्ली पहुंचे। दिल्ली से मेरठ के बीच सुनील पाल को किडनैप कर लिया गया। किडनैपर सुनील पाल को मेरठ लाए। आंखों पर पट्टी बांधकर मेरठ में रखा। 3 दिसंबर को बदमाशों ने फिरौती के 8 लाख रुपए ऑनलाइन मंगाए। पैसे मिलने के बाद बदमाशों ने 20 हजार मुझे फ्लाइट के टिकट के लिए दिए। इसके बाद लालकुर्ती थाना क्षेत्र में मुझे छोड़ दिया। फिरौती की रकम से बदमाशों ने बेगमपुल के आकाश गंगा ज्वेलर्स से 4 लाख रुपए और जवाहर क्वार्टर में अक्षित सिंघल की शॉप से सवा 2 लाख के जेवरात खरीदे। दोनों जगह पर सुनील पाल के नाम से बिल बनवाए। सुनील पाल के आधार कार्ड और पैन कार्ड की कॉपी भी दी गई। अक्षय कुमार की ‘स्पेशल-26’ फिल्म का देता था उदाहरण लवी के साथी अर्जुन को पुलिस ने शनिवार रात को गिरफ्तार किया था। उसके पास से पुलिस ने किडनैप में इस्तेमाल की गई स्कॉर्पियो कार, 2 लाख रुपए और फिरोती में इस्तेमाल किया गया मोबाइल बरामद किया था। रविवार को मेडिकल चेकअप के लिए ले जाते समय उसने दरोगा की पिस्टल छीनकर भागने का प्रयास किया था। पुलिस मुठभेड़ में उसको पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार किया गया था। अर्जुन ने पुलिस को बताया था-घटना से पहले लवी गैंग के सारे मेंबर को बताता था कि प्लानिंग हो तो कोई नहीं पकड़ सकता। इसको लेकर वह अक्षय कुमार की मूवी स्पेशल-26 का उदाहरण देता था कि कैसे फर्जी सीबीआई टीम बनकर वे छापा मारते थे। शिकार बनने वाले किसी को बताते भी नहीं थे। वो कहता था कि ऐसे ही ये एक्टर होते हैं। इनको लूट भी लेंगे ताे ये किसी को नहीं बताएंगे। लवी कहता था कि कोई भी साथी टेंशन नहीं लेना। तुम्हारे दोस्त का प्लान इतना फुल-प्रूफ है कि पुलिस उनको कभी नहीं पकड़ पाएगी। लवी पहले से कोई प्लानिंग शेयर नहीं करता था। वह ऐन वक्त पर गैंग के सदस्यों को बताता था कि किसको क्या करना है। उन लोगों को ये भी जानकारी नहीं होती थी कि कब किसको टारगेट बनाया जाएगा। लवी जो कहता था गैंग के मेंबर वही करते थे। सरेंडर करने के फिराक में है लवी पाल लवी समेत गैंग में 10 लोग शामिल हैं। लवी पाल को गैंग का मास्टरमाइंड है। लवी ब्याज पर पैसे देने का काम करता है। वह पार्षद का चुनाव भी लड़ चुका है। 2016 में एक चोरी के मामले में जेल गया था। किडनैपिंग का मास्टरमाइंड लवी पाल मेरठ के कुछ वकीलों के साथ मिलकर सरेंडर करने के फिराक में है। अब जानिए एक्टर मुश्ताक खान के अपहरण की कहानी 15 अक्तूबर को मेरठ से राहुल सैनी ने मुश्ताक खान से वरिष्ठ लोगों को सम्मानित करने के लिए आयोजित कार्यक्रम के संबंध में बात की। 20 नवंबर को मुंबई से दिल्ली के लिए एक फ्लाइट का टिकट बुक कराया। 20 नवंबर को सार्थक चौधरी उर्फ रिक्की, लवी, आकाश, शिवा, अर्जुन, अंकित, अजीम, शुभम, और सबी उद्दीन, किराए की कार और लवी की स्कॉर्पियो में बैठकर दिल्ली गए। यह लोग दिल्ली बॉर्डर पर जैन शिकंजी रेस्टोरेंट से स्कॉर्पियो में बैठा लिया। अपहरण कर उन्हें बिजनौर के मोहल्ला चाहशीरी स्थित एक मकान में रखा गया। ऑटो वाले ने बताया मस्जिद का रास्ता मुश्ताक खान ने बताया कि मुझे लवी के घर बंधक बनाया था। मस्जिद में अजान सुनकर सुबह होने की जानकारी हुई। साहस किया और बंधनमुक्त होकर घर से बाहर निकला। रास्ते में टेंपो चालक मिला, जिसने मस्जिद पर जाने का रास्ता बताया। वहां पहुंचा और लोगों ने मेरी मदद की। 21 नवंबर को गाजियाबाद में अपने दोस्त के घर पहुंचा। 22 नवंबर को मुंबई वापस पहुंच गया। बदमाशों ने दो दिन उन्हें बिजनौर में ही ढूंढा था। पुलिस को घटनाक्रम सुनाते-सुनाते मुश्ताक की आंखों में आंसू आ गए। बिजनौर पुलिस इस मामले में 4 आरोपियों को जेल भेज चुकी है। 5 आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार सुनील पाल और मुश्ताक खान के किडनैप में अब तक 5 आरोपी गिरफ्तारी हो चुके हैं। 4 आरोपियों सार्थक चौधरी उर्फ रिक्की, सबीउद्दीन उर्फ संबी, अजीम और शशांक कुमार को बिजनौर पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। एक आरोपी अर्जुन कर्णवाल को मेरठ पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
अमृतसर में चाय की दुकान पर दिखे संजय दत्त:गाड़ी में बैठकर ली चाय पी, समोसे और कचोरी खाई, नई फिल्म की शूटिंग करेंगे
परवरिश पर उठाए सवाल तो मुकेश खन्ना पर भड़कीं सोनाक्षी:बोलीं- पिता के संस्कारों के कारण सम्मान से जवाब दिया, हमें खबरों का हिस्सा ना बनाएं
हरियाणा में रैपर बादशाह वाली थार का चालान:रॉन्ग साइड चल रही थी; करण औजला के लाइव कॉन्सर्ट में जा रहे थे