हर्षवर्धन राणे के बाद सोनम बाजवा का नाम भी मिलाप मिलन जावेरी की फिल्म ‘दीवानीयत’ से जुड़ गया है। यह एक इमोशनल प्रेम कहानी होगी, जिसमें प्यार, जुनून और जज्बातों के उतार-चढ़ाव दिखाए जाएंगे। पहली बार हर्षवर्धन और सोनम बड़े पर्दे पर साथ नजर आएंगे। फिल्म किसके बैनर तले बन रही है? फिल्म का निर्माण अमुल वी. मोहन और अंशुल मोहन कर रहे हैं, जिनकी प्रोडक्शन कंपनी विकिर मोशन पिक्चर्स इससे पहले ‘द साबरमती रिपोर्ट’ जैसी सराही गई फिल्म बना चुकी है। फिल्म का निर्देशन मिलाप मिलन जावेरी कर रहे हैं, जो ‘सत्यमेव जयते’ और ‘मरजावां’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। इसकी कहानी मुस्ताक शेख और मिलाप मिलन जावेरी ने लिखी है। कब शुरू होगी शूटिंग? फिल्म की शूटिंग अगले कुछ महीनों में शुरू होगी और इसे 2025 के अंत तक थिएटर्स में रिलीज करने की प्लानिंग है। फिल्म में म्यूजिक की अहमियत ‘दीवानीयत’ एक प्रेम कहानी है, जिसमें म्यूजिक अहम भूमिका निभाएगा। इसके गाने कहानी की भावनाओं को और अच्छे से दिखाएंगे, जो इसे और असरदार बनाएंगे। मेलोडी और इमोशंस का अच्छा मेल फिल्म को खास बनाएगा। सोनम बाजवा की बॉलीवुड में नई शुरुआत सोनम बाजवा पंजाबी सिनेमा की एक मशहूर एक्ट्रेस हैं, जो अब बॉलीवुड में अपनी जगह बना रही हैं। इस साल उनकी ‘हाउसफुल 5’ और ‘बागी 4’ जैसी बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं। अब ‘दीवानीयत’ के जरिए वह रोमांटिक फिल्मों में खुद को साबित करने जा रही हैं। सोनम बॉलीवुड में अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म ‘हाउसफुल 5’ से डेब्यू कर रही हैं, और इसके बाद वह टाइगर श्रॉफ के साथ ‘बागी 4’ में भी नजर आएंगी। यह ‘दीवानीयत’ उनकी तीसरी बॉलीवुड फिल्म होगी। पंजाबी फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाने वाली सोनम मॉडलिंग से एक्टिंग में आईं और अब सोशल मीडिया पर उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग है। हिंदी फिल्मों में उनकी एंट्री उनके फैंस के लिए एक सरप्राइज होगी। हर्षवर्धन राणे को ‘सनाम तेरी कसम’ की दोबारा रिलीज से मिला फायदा हर्षवर्धन राणे ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत 2016 में आई रोमांटिक-ड्रामा ‘सनाम तेरी कसम’ से की थी। इस फिल्म के दोबारा रिलीज होने के बाद इसे जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली। इसके बाद उन्हें कई फिल्मों में काम करने का मौका मिला, जिनमें ‘तैश’, ‘हसीन दिलरुबा’ और ‘तारा वर्सेस बिलाल’ शामिल हैं। उनका अब तक का सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस ‘सनाम तेरी कसम’ में ही माना जाता है। हर्षवर्धन राणे को ‘सनाम तेरी कसम 2’ में भी देखा जाएगा यह भी खास बात है कि हर्षवर्धन राणे अब ‘सनाम तेरी कसम 2’ में भी नजर आने वाले हैं। यानी ‘दीवानीयत’ के अलावा वह अपनी सबसे चर्चित फिल्म के सीक्वल में भी नजर आएंगे।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
- Editor in सिनेमा-थिएटर
सोनम बाजवा की ‘दीवानीयत’ में एंट्री:हर्षवर्धन राणे के साथ करेंगी रोमांस; फिल्म 2025 में होगी रिलीज
Leave a Comment
Related Post