आजकल की पीढ़ी सोशल मीडिया और उसकी दुनिया में पूरी तरह घिरी हुई है। इन सबके बीच, एक्ट्रेस नेहा जोशी ने हाल ही में दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में इस पर अपने विचार व्यक्त किए। नेहा ने कहा, ‘मुझे लगता है कि आज की पीढ़ी बहुत भाग रही है। उनका ध्यान भी रील की तरह बहुत छोटा हो गया है। आज की जेनरेशन में ठहराव नहीं है। उनके केवल चमक दिख रही है। सोशल मीडिया और इन्फ्लुएंसर कल्चर ने युवाओं में चमक की झूठी उम्मीदें जगाई हैं। असली मेहनत और लगन अब पीछे रह गए हैं।’ उन्होंने आगे कहा कि जो लोग कला के फील्ड में असली मेहनत करते हैं, वे एक अलग ही दुनिया में होते हैं। ‘अगर आप कलाकार हैं, तो आपको अपनी कला का प्रदर्शन करना है। उदाहरण के तौर पर हमने देखा है कि कितने सारे कलाकार हैं, चाहे म्यूजिक फील्ड में हो, एक्टर हों, या थिएटर आर्टिस्ट हों, उनके पास सालों का अभ्यास होता है, तपस्या होती है, और रियाज की मेहनत होती है।’ नेहा का मानना है कि आजकल की पीढ़ी भटक रही है, लेकिन आखरीमें वे अपनी जड़ों तक लौट आएंगे। ‘देखिए, मेरा मानना है कि हमें अपने जड़ों से जुड़ा रहना चाहिए। यही तो भारतीय होने का हमारा असली रूप है। तपस्या, रियाज और ठहराव, ये हमारे सबसे बड़े गुण हैं। हम भारतीय होने के नाते अपनी जड़ों और इतिहास से जुड़े रहकर ही आगे बढ़ सकते हैं।’ नेहा ने पेरेंटिंग के बारे में भी अपने विचार शेयर किए। उन्होंने बताया, ‘बच्चों को सही दिशा देने के लिए हमें पहले खुद को सही ढंग से ढालना होगा। वे मानती हैं कि बच्चों के लिए आदर्श बनना जरूरी है, क्योंकि बच्चे जो देखते हैं, वही सीखते हैं।’ नेहा का मानना है कि ‘अटल’ जैसे शोज और प्रोजेक्ट्स बहुत जरूरी हैं क्योंकि ये बच्चों और उनके माता-पिता को अपनी जड़ों और संस्कृति से जोड़ते हैं। ऐसे प्रोजेक्ट्स बच्चों को यह सिखाते हैं कि उनका इतिहास और संस्कृति क्या है, जिससे उन्हें अपनी पहचान समझने में मदद मिलती है। बता दें, अजय देवगन और तब्बू स्टारर फिल्म ‘दृश्यम 2’ में पुलिस स्पाई ऑफिसर जेनी थॉमस का रोल कर चुकीं नेहा जोशी इन दिनों टीवी सीरियल ‘अटल’ में नजर आ रही हैं।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
साउथ एक्टर अजित का दुबई में एक्सीडेंट:रेसिंग प्रैक्टिस सेशन में बैरियर से टकराकर कई बार घूमी पोर्श, वीडियो वायरल
टॉम हॉलैंड ने की जेंडया से सगाई:गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में डायमंड रिंग पहनकर पहुंची थीं एक्ट्रेस, 3 साल से रिलेशनशिप में हैं
घायल बच्चे श्रीतेज से मिलने के लिए रवाना हुए अल्लू:4 दिसंबर को हुई भगदड़ के बाद बच्चे को KIMS अस्पताल में कराया गया था भर्ती