हरियाणवी एक्टर व मॉडल विजय वर्मा की नई फिल्म यूट्यूब पर अपलोड करने के आधे घंटे के भीतर ही डिलीट हो गई। उनकी फिल्म रिलीज करने की घोषणा के बाद फैंस फिल्म ढूंढते रहे, लेकिन कुछ नहीं मिला। विजय ने कंपनी से बात की तो पता चला कि उनकी फिल्म के टाइटल की वजह से उसे कॉपीराइट की कंप्लेंट कर डिलीट करा दिया गया। विजय की फिल्म का टाइटल ‘मेरी लाडो’ था। इसके बाद विजय वर्मा सोशल मीडिया पर लाइव आए। जिसमें उन्होंने कहा- ”मैंने कभी गंदा नहीं गाया, किसी का गलत नहीं किया, फिर भी उसकी फिल्म को यूट्यूब से डिलीट कर दिया गया।” विजय ने खुद कहा कि उन्होंने बेटी के जन्मदिन पर फिल्म रिलीज की थी, लेकिन किसी को उनकी खुशी बर्दाश्त नहीं हुई। बता दें कि विजय वर्मा 2010 में ”मैडम बैठ बुलेरो में” से सुर्खियों में आए थे। विजय वर्मा ने फिल्म डिलीट होने पर क्या कहा… 1. किसी का बुरा नहीं किया, मेरे साथ ऐसा क्यों?
विजय वर्मा ने रोते हुए कहा कि मैंने कभी गंदा नहीं गाया। किसी का गलत नहीं किया। ऐसा कंटेट नहीं दिया, कि परिवार बैठकर न देख सके, इतने साल हो गए हरियाणवी इंडस्ट्री में काम करते हुए, किसी का बुरा नहीं किया, इसके बावजूद भी मेरे साथ ऐसा क्यों किया जा रहा है। मैंने एक्टिंग से लेकर डायरेक्शन तक किया। 2. फिल्म से दिक्कत थी तो ट्रेलर के वक्त कुछ क्यों नहीं किया
मजदूरों की तरह काम किया। किसी के गानों को लेकर कोई कमेंट नहीं किया। कई कलाकार होते हैं, जो दूसरे कलाकारों का गाना डिसलाइक करवाते हैं लेकिन मैंने ऐसा कभी नहीं किया। मेरी फिल्म से दिक्कत थी तो जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया, तभी क्यों नहीं कॉपीराइट एक्ट लगाया। अगर दिक्कत थी तो तभी बता देते। फिल्म रिलीज होने के बाद क्यों कॉपीराइट लगाया गया। 3. फिल्म बनाने में गाने से कई गुना मेहनत
विजय वर्मा ने कहा- एक गाना बनाने में कितनी मेहनत लगती है, ये सभी को पता है तो फिल्म बनाने में तो उससे कहीं ज्यादा और कई गुना मेहनत लगती है। मेरी फिल्म पर टाइटल का कॉपीराइट लगाया गया है। मैं पिछले 20 सालों से हरियाणवी इंडस्ट्री में काम कर रहा हूं। सीनियर होने के नाते मैंने एक स्टैप आगे बढ़ाते हुए फिल्म बनाई। अच्छी फिल्में आएंगी तो हरियाणा की इंडस्ट्री को फायदा होगा। 4. बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश था
विजय वर्मा ने कहा- मेरी लाडो यह साफ-सुथरी फिल्म है। परिवार के साथ बैठकर इसे देख सकते हैं। फिल्म के जरिए बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश भी दिया जा रहा है। इसीलिए मैंने बेटी के जन्मदिन पर इसे रिलीज किया था। कलाकारी को समर्पित मेरी पत्नी ने भी इसमें पूरा साथ दिया। ====================
ये खबरें भी पढ़ें :- हरियाणवी सिंगर का दूसरा गाना बैन:’भरी कोर्ट में गोली मारेंगे’ से मशहूर हुए थे, बोले-लॉस कौन भरेगा, अब भोजपुरी सॉन्ग गाने पड़ेंगे हरियाणा में गन कल्चर को बढ़ावा देने के आधार पर हरियाणवी गानों को बैन करने का विरोध बढ़ने लगा है। ‘भरी कोर्ट में गोली मारेंगे मेरी जान’ फेम सिंगर अंकित बालियान ने अब 2 गाने बैन होने पर एतराज जताया है। अंकित ने सोशल मीडिया पर आकर कहा, “मेरे 250 मिलियन व्यूज वाले गाने के बाद एक और गाना 112-NE बैन कर दिया, जिस पर 10 मिलियन व्यूज थे। पढ़ें पूरी खबर हरियाणवी सिंगर बोले-मासूम रोहतकिया से सबक सीखें:गन कल्चर गानों से पंजाब में आतंकवाद फैला, आर्टिस्ट UK-कनाडा भागे, सिद्धू मूसेवाला का कत्ल हुआ हरियाणा CM नायब सैनी के पब्लिसिटी OSD व सिंगर गजेंद्र फोगाट ने कहा कि मासूम शर्मा को अमित सैनी रोहतकिया से सबक लेना चाहिए। मासूम के 2-4 गाने बैन हुए तो वह शोर मचाने लगे लेकिन अमित सैनी ने अपना जवाब जरूर दिया लेकिन कोई कॉन्ट्रोवर्सी नहीं की। पूरी खबर पढ़ें…बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
राजीव सेन के आरोप पर बोलीं चारू असोपा:एक्स हसबैंड ने एक्ट्रेस पर आरोप लगाए थे कि वह उनके दोस्त से बात करती थीं
दिशा पाटनी के घर के पीछे लावारिश बच्ची मिली:बरेली में एक्ट्रेस की बहन ने गोद में उठाया, दूध पिलाया तब चुप हुई
अनुराग कश्यप के खिलाफ इंदौर में भी शिकायत दर्ज:आरोप है कि उनके आपत्तिजनक बयानों से ब्राह्मण समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची