बिग बॉस सीजन 7 में नजर आ चुके एक्टर एजाज खान इन दिनों अपने नए शो ‘हाउस अरेस्ट’ को लेकर सुर्खियों में हैं। हालांकि, अब वे कानूनी मुश्किलों में फंस गए हैं। शो में अश्लील कंटेंट दिखाने के आरोप में एजाज खान समेत शो से जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। जानें क्या है पूरा मामला दरअसल, ‘हाउस अरेस्ट’ शो को एजाज खान होस्ट कर रहे हैं। हाल ही में इस शो के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिनमें फीमेल कंटेस्टेंट्स अपने कपड़े उतारती नजर आईं। इतना ही नहीं एक वीडियो में कंटेस्टेंट्स को आपत्तिजनक पोज देने को भी कहा गया। ये देखकर यूजर्स के साथ ही कई राजनीतिक हस्तियों ने भी शो की आलोचना करना शुरू कर दिया और इसे बैन करने की मांग शुरू कर दी। मामला बढ़ता देख ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ने हटाया शो इस शो को उल्लू ऐप पर स्ट्रीम किया जा रहा था। लेकिन जब शो के कंटेंट को लेकर विवाद गहराया तो प्लेटफॉर्म ने इसके सभी एपिसोड्स को हटा दिया। बोल्ड और आपत्तिजनक सीन के कारण ओटीटी प्लेटफॉर्म ने इसे अपनी आधिकारिक वेबसाइट से भी डिलीट कर दिया है। इस पूरे मामले ने तब और तूल पकड़ा जब 2 मई को राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने कड़ा रुख अपनाते हुए उल्लू ऐप के सीईओ विभु अग्रवाल और एक्टर एजाज खान को समन जारी किया। आयोग ने दोनों को 9 मई तक पेश होने का निर्देश दिया है। समन में उल्लू ऐप पर अश्लील कंटेंट प्रसारित करने का आरोप लगाया गया है। आगे कहा गया है कि 29 अप्रैल को शो ‘हाउस अरेस्ट’ की एक क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी, जिसमें एजाज खान महिला कंटेस्टेंट्स को कैमरे के सामने आपत्तिजनक पोज देने के लिए दबाव बना रहे थे। कुछ कंटेस्टेंट्स इस टास्क को करने में असहज थीं, लेकिन उनकी नाराजगी को नजरअंदाज कर दिया गया। राष्ट्रीय महिला आयोग का कहना है कि इस तरह का शो महिलाओं की गरिमा के खिलाफ है और इसे मनोरंजन के नाम पर यौन उत्पीड़न कहा जाता है। उन्होंने कहा अगर जांच के दौरान लगे आरोपों की पुष्टि होती है, तो यह भारतीय न्याय संहिता, 2023 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 के तहत एक गंभीर आपराधिक मामला बन सकता है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
सिंगर सोनू निगम के खिलाफ FIR दर्ज:कन्नड़ लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप, बेंगलुरु कान्सर्ट में पहलगाम का नाम लेकर लगाई थी फटकार
प्रीति जिंटा ने धर्मशाला में कराया हवन:कल होने वाले मैच से पहले मौसम खराब, बर्फबारी हुई
आदिवासी समुदाय पर टिप्पणी के बाद विजय देवरकोंडा की माफी:जनजाति का मतलब बताते हुए लिखा- ‘मैं उनका सम्मान करता हूं’