साल 2024 खत्म होने में अब कुछ ही दिन बाकी हैं। इस बीच गूगल ने इस साल सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली हस्तियों की लिस्ट जारी कर दी है। खास बात यह है कि इस लिस्ट में केवल तीन भारतीय स्टार्स शामिल हैं, जिनमें टीवी एक्ट्रेस हिना खान, तेलुगु एक्टर पवन कल्याण और निम्रत कौर का नाम शामिल हैं। इसमें कोई गर्व की बात नहीं- हिना खान
दरअसल, गूगल की 2024 की ग्लोबल सर्च लिस्ट में हिना खान को पांचवें नंबर पर जगह मिली है। एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर 2024 की टॉप सर्च लिस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। साथ ही एक इमोशनल नोट भी लिखा। उन्होंने लिखा, ‘मुझे बहुत से लोग इस नई उपलब्धि पर बधाई दे रहे हैं, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मेरे लिए यह न तो कोई उपलब्धि है और न ही गर्व करने वाली कोई बात है।’ एक्ट्रेस ने आगे लिखा, ‘किसी का हेल्थ प्रॉब्लम्स या विवादों के कारण ऑनलाइन सर्च किया जाना कोई अचीवमेंट नहीं होता। मैं चाहती हूं कि मुझे मेरी मेहनत और उपलब्धियों के लिए पहचाना जाए, न कि किसी और कारण से।’ हिना खान ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘कसौटी जिंदगी की’ जैसे शो में काम किया है। इस साल की शुरुआत में एक्ट्रेस ने अपने ब्रेस्ट कैंसर की जानकारी दी थी। हालांकि, हिना पूरी हिम्मत से अपनी इस बीमारी से लड़ रही हैं और रोज अपने एक्सपीरियंस सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं। सर्च लिस्ट में पवन कल्याण दूसरे नंबर पर
ग्लोबल सर्च लिस्ट में पवन कल्याण दूसरे नंबर पर रहे हैं। एक्टर को तेलुगु सिनेमा में उनकी शानदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है। वह केवल एक्टर ही नहीं, बल्कि एक राजनेता भी हैं। इसी साल 2024 में वह आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बने। इस लिस्ट में आठवें नंबर पर निम्रत कौर रहीं
गूगल की ग्लोबल सर्च लिस्ट में 8वें नंबर पर एक्ट्रेस निम्रत कौर हैं। वह ‘द लंचबॉक्स’, ‘दसवीं’ और ‘एयरलिफ्ट’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। फिल्मों के अलावा, इस साल एक्ट्रेस सबसे ज्यादा अभिषेक बच्चन के साथ अपने अफेयर की खबरों को लेकर सुर्खियों में रहीं।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
अल्लू अर्जुन को पुलिस पूछताछ के लिए लेकर गई:पुष्पा-2 प्रीमियर के दौरान मची भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी
अशनूर ने फिल्म शूटिंग में फिटनेस चैलेंज का सामना किया:बोलीं- चोट लगने से वजन बढ़ गया था, जिसे लेकर सचेत थीं
रूपाली गांगुली पर सौतली बेटी ने कसा तंज!:बोलीं- आपका काम आपके चरित्र के बारे में बताता है, पैसा-पावर तो कुछ समय के लिए होता है