3 दिनों में ही थिएटर से उतरने लगी सिकंदर:टिकट न बिकने पर कई शोज कैंसिल, मोहनलाल की L2: एंपुरान और डिप्लोमेट जैसी फिल्मों से रिप्लेस हुई

सलमान खान की सिकंदर 30 मार्च को रिलीज हुई है। फिल्म रिलीज से पहले बज में थी, हालांकि कहानी और प्लॉट के चलते ये फिल्म दर्शकों को इंप्रेस करने में फेल होती नजर आ रही है। यही वजह है कि फिल्म के कई शोज कैंसिल किए जा रहे हैं। कई थिएटर में अब सिकंदर की जगह मोहनलाल की फिल्म L2: एंपुरान लगाई जा रही है। हाल ही में आई बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, सूरत, अहमदाबाद, भोपाल और इंदौर के कई थिएटर्स से सिकंदर उतर चुकी है। सिकंदर ने किया था 26 करोड़ का ओपनिंग कलेक्शन 30 मार्च को रिलीज हुई फिल्म सिकंदर ने 26 करोड़ रुपए का ओपनिंग कलेक्शन किया था। फिल्म को रविवार को रिलीज होने का फायदा मिला। इसके अगले दिन ईद के मौके पर फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिला। फिल्म ने दूसरे दिन 29 करोड़ रुपए और तीसरे दिन 19.5 करोड़ कमाए। फिल्म का कुल कलेक्शन 74.5 करोड़ पहुंच चुका है। बताते चलें कि फिल्म सिकंदर को गजनी जैसी बेहतरीन फिल्म डायरेक्ट कर चुके एआर मुरुगदास ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में सलमान खान के अपोजिट रश्मिका मंदाना नजर आई हैं। वहीं फिल्म में शरमन जोशी, काजल अग्रवाल, सत्यराज, प्रतीक बब्बर भी अहम किरदारों में हैं। फिल्म की कहानी राजकोट के राजा संजय पर बनी है, जो मिनिस्टर के बेटे को सबक सिखाकर बड़ी दुश्मनी मोल लेता है। इस बदले की लड़ाई में संजय पत्नी साईंश्री को खो देता है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर