April 21, 2025

89 साल के धर्मेंद्र ले रहे हैं फिजियोथैरेपी:कहा- फिट रहने के लिए बहुत मेहनत कर रहा हूं, कुछ समय पहले हुआ आंख का ऑपरेशन

बॉलीवुड के ही-मैन उर्फ धर्मेंद्र 89 साल की उम्र में भी खुद को फिट रखने के लिए जद्दोजहद करते नजर आ रहे हैं। हाल ही में एक्टर ने फिजियोथैरेपी लेते हुए एक वीडियो पोस्ट की है। कुछ समय पहले भी उन्होंने जिम से वीडियो पोस्ट कर कहा था कि वो अपने चाहनेवालों को मोटिवेट करना चाहते हैं। धर्मेंद्र ने हाल ही में ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में धर्मेंद्र बेड पर लेटे हुए एक पैर को बेल्ट से बांधे हुए मूव करवा रहे हैं। फिजियोथैरेपी के वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, दोस्तों आपकी दुआओं और आशीर्वाद से मैं फिट और फाइन रहने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं। योगा, एक्सरसाइज और अब फिजियोथैरेपी। मैं अपने फिजियोथैरेपिस्ट अमित कोहली का शुक्रगुजार हूं। लव यू ऑल, ख्याल रखिए। बता दें कि इसके कुछ समय पहले ही धर्मेंद्र ने जिम से एक वीडियो पोस्ट किया था। साथ ही उन्होंने लिखा, दोस्तों, आप सभी को इंस्पायर और एंटरटेन करने के लिए पैदा हुआ हूं। लव यू ऑल, हेल्दी रहें, मजबूत रहें। वीडियो में धर्मेंद्र ने अपनी जांघों और मसल्स को दिखाते हुए कहा है कि वो खुद को फिट रखना चाहते हैं। धर्मेंद्र की फिटनेस का अंदाजा इस बात से लगाता जा सकता है कि उम्र के इस पड़ाव में भी वो बेटे धर्मेंद्र की हालिया रिलीज फिल्म जाट का प्रमोशन करते दिखे। वो फिल्म जाट के इवेंट का हिस्सा बने और पैपराजी से बातें कीं। 89 साल के धर्मेंद्र फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव रहने वाले सबसे उम्रदराज एक्टर हैं। आखिरी बार उन्हें साल 2024 की फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में देखा गया था। इससे पहले वो 2023 की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में भी अहम किरदार में नजर आए हैं। आने वाले दिनों में वो फिल्म इक्कीस में अहम रोल करते दिखेंगे। हाल ही में उन्हें मुंबई के एक अस्पताल से बाहर आते हुए देखा गया, जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में धर्मेंद्र यह कहते हुए नजर आ रहे हैं, ‘मुझमें बहुत दम है। अभी भी जान रखता हूं मैं।’बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.