सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म का टीजर 27 दिसंबर को रिलीज होगा। इस दिन एक्टर अपना 59वां बर्थडे सेलिब्रेट करने वाले हैं। हाल ही में बिग बॉस में खुलासा हुआ कि बर्थडे के मौके पर सिर्फ टीजर ही नहीं सलमान का फर्स्ट लुक भी रिवील किया जाएगा। बर्थडे के मौके पर रिवील होगा फर्स्ट लुक वरूण धवन हाल ही में बिग बॉस 18 के सेट पर पहुंचे। एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म बेबी जॉन के प्रमोशन के लिए सलमान खान के शो में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने कहा- ‘सलमान भाई के बर्थडे 27 दिसंबर के दिन सिकंदर फिल्म का फर्स्ट लुक भी रिलीज होने वाला है।’ फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचे बिग बॉस सलमान के शो में वरुण के साथ कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी भी फिल्म बेबी जॉन के प्रमोशन के लिए शामिल हुईं। दोनों एक्ट्रेस भी वरुण धवन के साथ फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं। जैकी श्रॉफ फिल्म में विलेन का रोल प्ले कर रहे हैं। ‘बेबी जॉन’ में दिखेंगे सलमान खान सलमान खान भी वरुण धवन की इस फिल्म में नजर आएंगे। एक्टर इस फिल्म में कैमियो करने वाले हैं। सलमान के कैमियो को खुद डायरेक्टर एटली ने डिजाइन और डायरेक्ट किया है। ईद पर रिलीज होगी सलमान खान की ‘सिकंदर’ बात करें सलमान खान की फिल्म सिकंदर की तो फिल्म में एक्टर के अपोजिट रश्मिका मंदाना नजर आने वाली हैं। वहीं फिल्म बाहुबली में कटप्पा की भूमिका अदा करने वाले सत्यराज भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। वो निगेटिव किरदार में नजर आने वाले हैं। प्रतीक बब्बर और शर्मन जोशी भी इस फिल्म में दिखाई देंगे। सलमान की फिल्म सिकंदर साल 2025 में ईद के मौके पर रिलीज होगी। फिल्म का डायरेक्शन एआर मुरुगदास ने किया है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर