एक्टर करणवीर मेहरा ने हाल ही में ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ का खिताब जीता है। अब वह ‘बिग बॉस 18’ में कंटेस्टेंट के रूप में शामिल हुए हैं। करणवीर का कहना है कि अपने इस नए सफर को लेकर वह थोड़े घबराए हुए हैं। मम्मी ने कहा: परिवार की इज्जत तुम्हारे हाथ में है दैनिक भास्कर से बातचीत में, करणवीर ने कहा, ‘सच कहूं तो मैं बहुत डरा हुआ हूं। हाल ही में एक ट्रॉफी जीतने के बाद, यह एक बड़ा मौका है। ‘बिग बॉस’ बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म है। अगर मैं यहां फेल हो गया, तो मुझे बहुत बुरा लगेगा। इसीलिए, मेरे लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है। मेरी मम्मी ने भी कहा है कि परिवार की इज्जत तुम्हारे हाथ में है, खुद को पागल मत बनाकर आना। यह शो काफी अलग है। ‘खतरों के खिलाड़ी’ एक एड्वेंचर शो था, जबकि ‘बिग बॉस’ का फॉर्मेट पूरी तरह से अलग है। यह एक नया अनुभव और चुनौती होगी।’ मैं एक स्ट्रेट फॉरवर्ड इंसान हूं ‘बिग बॉस’ में शामिल होने के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं एक बहुत ही स्ट्रेट फॉरवर्ड इंसान हूं। कोशिश हमेशा यही रहेगी कि मैं ईमानदारी से खेलूं। हां, शो में काफी ड्रामा और कंट्रोवर्सी होगी, इसलिए मुझे अपने गेम को अच्छे से समझना होगा। मुझे लगता है कि मेरे अंदर जो खेल होगा, वही मेरी असली पहचान बनेगा। मैं अपने असली इमोशंस के साथ खेलूंगा।’ एग्रेसिव भी हो सकता हूं, लेकिन… उन्होंने आगे कहा, ‘दरअसल, मेरी जिंदगी में ऐसी कोई बात नहीं है, जो छुपाने लायक हो। हां, मैं एग्रेसिव भी हो सकता हूं, लेकिन मेरी कोशिश रहेंगी कि मैं हाथ उठाने से बचूं। पुराने अनुभव से मैंने यही सीखा है कि जिंदगी में हमेशा काबू में रहना चाहिए।’ सलमान खान का बचपन से बड़ा फैन रहा हूं इस शो में सलमान खान होस्ट के रूप में होंगे और सप्ताह में एक बार प्रतियोगियों के साथ बातचीत करेंगे। करणवीर के लिए यह एक सपने जैसा है। उन्होंने कहा, ‘मैं सलमान खान का बचपन से बड़ा फैन रहा हूं। मेरे हॉस्टल में उनके पोस्टर लगे थे, और मैं उनके हर शो और फिल्म का बड़ा फैन रहा हूं। मुझे याद है कि जब मैंने पहली बार उनकी फिल्म देखी थी, तो मुझे बहुत प्रेरणा मिली थी। इस बार उनके साथ काम करने का मौका मिलने पर, मैं अपनी खुशी को बयां नहीं कर सकता।’ ……………………………….. ये खबरें भी पढ़े.. 1. BB18 में सलमान से मुलाकात पर खुश हुईं शिल्पा शिरोडकर:बोलीं- इतने सालों से हम एक ही इंडस्ट्री में हैं एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर ने ‘बिग बॉस 18’ में कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री की है, जिसकी होस्टिंग सलमान खान कर रहे हैं। दैनिक भास्कर से बात करते हुए, शिल्पा ने सलमान के साथ मंच साझा करने की अपनी खुशी जाहिर की। शिल्पा ने कहा कि भले ही वे दोनों एक ही इंडस्ट्री से हैं, लेकिन उनके बीच ज्यादा प्रोफेशनल या पर्सनल मुलाकात नहीं हुई। पूरी खबर पढ़े.. 2. सलमान खान होस्टेड BB18 में वायरल भाभी की एंट्री:बोलीं- घर में अपमान बर्दाश्त नहीं करूंगी हेमा शर्मा, जिन्हें सोशल मीडिया पर ‘वायरल भाभी’ के नाम से जाना जाता है, अब ‘बिग बॉस 18’ में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रही हैं। दैनिक भास्कर से बातचीत में उन्होंने कहा कि घर के अंदर वे किसी भी प्रकार का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगी। वह अपनी इज्जत के लिए हमेशा खड़ी रहेंगी। पूरी खबर पढ़े..बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
मिस वर्ल्ड प्रियंका का नहीं हुआ था बरेली में स्वागत:मां मधु बोलीं- कानून व्यवस्था का हवाला देकर CM ऑफिस ने स्वागत करने से मना किया
फिल्म ‘बदनाम’ को लेकर चर्चा में जैस्मीन:बोलीं- लड़कियों को प्रेरित करने वाला किरदार करना चाहती हूं, जय रंधावा ने कहा- राइटिंग फिल्म का असली हीरो
हिंदी इंडस्ट्री में सेट पर होती है चिकचिक:फिल्म ‘अगथिया’ की स्टार कास्ट ने बताया साउथ-नॉर्थ इंडस्ट्री का फर्क, जीवा बोले- बॉलीवुड का मेथड देख हैरान