अन्य देश News in Hindi, अन्य देश Latest News, अन्य देश News अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली पर क्रिप्टोकरेंसी धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं. उन्होंने $LIBRA कॉइन को प्रमोट किया, लेकिन इसके क्रैश होने से निवेशकों को अरबों डॉलर का नुकसान हुआ. संघीय अभियोजक इसकी जांच कर रहे हैं. माइली ने दावा किया कि उनका प्राइवेट फर्म से कोई निजी संबंध नहीं है.