अन्य देश News in Hindi, अन्य देश Latest News, अन्य देश News Pope Francis Salary and Net Worth: पोप, दुनिया में सबसे ज्यादा माने जाने वाले ईसाई धर्म का सर्वोच्च गुरु होता है. पोप का शाब्दिक अर्थ पिता होता है. फिलहाल इस पद पर पोप फ्रांसिस हैं. वो कैथोलिक चर्च के वर्तमान प्रमुख और रोम के बिशप भी हैं. क्या आप जानते हैं कि पोप को उनके काम के लिए वेतन भी मिलता है. आइए जानते हैं कि पोप फ्रांसिस की सैलरी कितनी है? और वे इसका करते क्या हैं. साथ ही वह कितनी संपत्ति के मालिक हैं.
ईसाइयों के सबसे बड़े धर्म गुरु पोप फ्रांसिस को मिलती है कितनी सैलरी?
Leave a Comment
Related Post