ऑस्ट्रेलिया में बना है US का बेस, पहाड़ों के बीच से रखता है रूस-चीन पर नजर​

​ अन्य देश News in Hindi, अन्य देश Latest News, अन्य देश News फाइव आइज (Five Eyes) खुफिया गठबंधन में अमेरिका, यूके, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड शामिल हैं. इसके अलावा भी अमेरिका के पास एक बेस है जो ऑस्ट्रेलिया के एकदम बीच में मौजूद है. आइए जानें कि पाइन गैप बेस क्या करता है?