अन्य देश News in Hindi, अन्य देश Latest News, अन्य देश News दक्षिण कोरिया में मंगलवार को मार्शल लॉ लगाने का ऐलान किया गया, लेकिन बुधवार तड़के राष्ट्रपति यून सुक येओल ने उसे हटाने की घोषणा कर दी. मार्शल लॉ किसी भी देश में सरकार द्वारा घोषित एक न्यायिक व्यवस्था होती है. इसमें सैन्य बलों को शासन का अधिकार दिया जाता है. यह जरूरी नहीं होता कि मार्शल लॉ पूरे देश में ही लागू हो. इसे देश के किसी एक हिस्से में भी लगाया जा सकता है. मार्शल लॉ को ही सैनिक कानून कहा जाता है. दक्षिण कोरिया में आखिरी बार 1980 में राजनीतिक उथल-पुथल के समय मार्शल लॉ लागू किया गया था. उस समय ग्वांगजू विद्रोह के कारण सरकार को विरोध का सामना करना पड़ा था. मार्शल लॉ में मानवाधिकारों का किस तरह हनन किया जाता है यह 44 साल पहले की तस्वीरों के जरिये देखिए…
जब कोरिया की सड़कों पर प्रदर्शनकारियों को कुचलने को उतर आए थे टैंक
Leave a Comment
Related Post