डेनमार्क ने बढ़ाई सुरक्षा, स्लेज डॉग भी तैनात, ग्रीनलैंड के पीछे क्यों पड़ा US​

​ अन्य देश News in Hindi, अन्य देश Latest News, अन्य देश News Donald Trump Greenland: डोनाल्ड ट्रंप ग्रीनलैंड के पीछे हाथ धोकर पड़ चुके हैं. एक बार फिर से ग्रीनलैंड खरीदने की बात कहकर डोनाल्ड ट्रंप ने खलबली मचा दी है. इससे डेनमार्क टेंशन में आ गया है. उसने आनन-फानन में सुरक्षा बढ़ा दी है और रक्षा खरीद के लिए बड़े पैकेज का ऐलान किया है.