January 11, 2025
राफेल M गरजा अरब सागर में, पाक ने सुनी होगी जेट की दहाड़

राफेल M गरजा अरब सागर में, पाक ने सुनी होगी जेट की दहाड़​

​ अन्य देश News in Hindi, अन्य देश Latest News, अन्य देश News RAFALE M: भारतीय वायुसेना ने फ्रांस से 36 राफेल की खरीद की है. नौसेना 26 खरीद रही है. दोनो एक ही कंपनी बनाती है. इंटीग्रेशन और लॉजेस्टक सपोर्ट को साझा करने की नीती के तहत नौसेना और वायुसेना एक ही फैसिलिटी का इस्तेमाल कर सकते है.अब तक भारतीय वायुसेना के मिग 29 और नौसेना के मिग 29 K के लिए किया जाता है. कोई भी अपग्रेड हो, किसी भी तरह की तकनीकी खराबी, पार्टस या फिर किसी भी तरह की लॉजेस्टिक सपोर्ट की ज़रूरत हो तो एक ही फ़ैसिलिटी से काम चल जाता है. इस लेहाज से भी राफेल M ने नौसेना के कैरियर बेस्ड फाइटर की रेस में अपनी जगह बनाई है

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.