सर्जरी से दोबारा ‘कुंवारी’ बनेगी महिला, खुद किया खुलासा, डॉक्टरों ने चेताया!​

​ अन्य देश News in Hindi, अन्य देश Latest News, अन्य देश News ब्राजील की रहने वाली रवेना हैनीली (Ravena Hanniely) 23 साल की हैं, लेकिन कमउम्र में ही उन्होंने अपना कौमार्य खो (Virginty Lost) दिया था. लेकिन अब वे दोबारा सर्जरी से अपना ‘कौमार्य’ हासिल करना चाहती हैं. उन्होंने खुद खुलासा किया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें चेतावनी दी है.