‘मिनी इंडिया’ है वो देश, जहां अगले माह जा रहे पीएम मोदी, भोजपुरी बोलते हैं लोग​

​ अन्य देश News in Hindi, अन्य देश Latest News, अन्य देश News PM Modi Mauritius Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मार्च को मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे. मॉरीशस में 70 फीसदी भारतीय मूल के लोग रहते हैं जो हिंदी और भोजपुरी बोलते हैं. इसीलिए इसे मिनी भारत भी कहा जाता है.