अन्य देश News in Hindi, अन्य देश Latest News, अन्य देश News हिंद महासागर में फ्रांस का मायोट द्वीप समूह, जो अफ्रीकी देश मेडागास्कर से काफी नजदीक है. शनिवार को यहां पर आए साइक्लोनिक तूफान में हजारों लोगों की मौत हो गई. हालांकि, सरकार सटीक आंकड़ा पता कर रही है. इस तूफान में घर, अस्पताल और बुनियादी ढांचें तबाह हो गए. सड़कों पर लोगों के सामान बिखरे हुए दिख रहे थे.
मुस्लिमों वाले टापू पर 200 km की रफ्तार से आया तूफान, घर-अस्पताल सब हुआ तबाह
Leave a Comment
Related Post