वो इलाका जिसके लोग मुसलमान नहीं बने तो कहलाने लगा काफिरिस्तान, अब क्या है नाम​

​ अन्य देश News in Hindi, अन्य देश Latest News, अन्य देश News Kafiristan Never Surrender To Muslim Invaders: अफगानिस्तान के इस प्रांत के बारे में पहले कम लोग ही अवगत थे. आस-पास के इलाकों द्वारा इस्लाम स्वीकार कर लिए जाने के बावजूद यहां के लोग धार्मिक रूप से परिवर्तित होने के लिए तैयार नहीं थे. इसीलिए इसे काफिरिस्तान कहा जाता था. इसे अब नूरिस्तान के नाम से जाना जाता है.