107 KMPH स्पीड! साइक्लोन ने इस देश में मचाई तबाही, लाखों घरों की बिजली गुल​

​ अन्य देश News in Hindi, अन्य देश Latest News, अन्य देश News Cyclone Alfred In Australia: ऑस्ट्रेलिया में साइक्लोन अल्फ्रेड का तांडव जारी है. 107 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार से आए इस तूफान ने क्वींसलैंड और न्यू साउथ वेल्स (NSW) में भारी तबाही मचाई. एक व्यक्ति की बाढ़ में डूबने से मौत हो गई, जबकि 13 सैन्यकर्मी घायल हुए. तीन लाख से ज्यादा घरों की बिजली गुल हो गई.