हाल ही में एक वीबो पोस्ट में, लाओ हाओरन ने खुलासा किया (via Gizmochina) कि 2025 OnePlus फोन एक नए डिजाइन के साथ आएंगे। उनका कहना है कि आने वाले मॉडल्स में मुख्य वनप्लस लाइन और परफॉर्मेंस-सेंट्रिक फोन दोनों के लिए नई डिजाइन शैली शामिल हैं। वनप्लस नए डिजाइन के साथ नए IoT प्रोडक्ट और एक्सेसरीज भी डेवलप कर रही है। इतना ही नहीं, नए मॉडल्स में नए मटेरियल का इस्तेमाल किया जाएगा और इनके बनने का प्रोसेस भी अलग होगा। इन डिजाइन इनोवेशन को दिखाने के लिए, OnePlus एक समर्पित डिजाइन वेबसाइट भी लॉन्च करेगी।