कनाडा का ‘डिजिटल बदला’? अमेरिका में Pornhub बैन करने की उठी मांग!

कनाडा और अमेरिका के बीच बढ़ते ट्रेड वॉर के बीच, कुछ कनाडाई लोग अपनी सरकार से अनोखा बदला लेने की मांग कर रहे हैं। लोग चाहते हैं कि सरकार अमेरिका में Pornhub को बैन करे। दरअसल, यह साइट कनाडा की कंपनी Aylo की है और इसका करीब 40% ट्रैफिक अमेरिका से आता है। ऐसे में, कुछ लोगों को लग रहा है कि ये एक ऐसा प्रेशर पॉइंट हो सकता है जिससे अमेरिका पर दबाव डाला जा सके। टोरंटो के रहने वाले Matthew Puzhitsky ने इस पर एक इंस्टाग्राम वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने इसे “कनाडा का सीक्रेट न्यूक” और ट्रेड वॉर में “माइक ड्रॉप मूव” बताया। उनके इस आइडिया को लेकर अब एक पेटीशन भी शुरू हुई है, हालांकि अभी तक सिर्फ 52 लोगों ने साइन किया है।