क्‍या है THAAD डिफेंस सिस्‍टम? अमेरिका ने इस्राइल को दिया, बिना विस्‍फोटक खत्‍म कर देता है दुश्‍मन की मिसाइल

अमेरिका ने अपना सबसे एडवांस मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम इस्राइल को दिया है। THAAD का पूरा नाम है ‘टर्मिनल हाई एल्टीट्यूड एरिया डिफेंस’। ये सिस्‍टम किसी भी देश को, दुश्‍मन की शॉर्ट, मीडियम और इंटरमीडिएट रेंज वाली बैलिस्टिक मिसाइलों से बचा सकता है। ये हमारे वायुमंडल के अंदर और बाहर से आने वाली मिसाइलों को ट्रैक कर सकता है। दुश्‍मन की मिसाइल खत्‍म करने के लिए ये विस्‍फोटक के बजाए गतिज यानी kinetic एनर्जी का इस्‍तेमाल करता है।

Related Post