2015 के बाद कथित तौर पर पहली बार Google का सर्च इंजन मार्केट शेयर 90% से नीचे गिरा है। स्टेटकाउंटर डेटा के अनुसार, यह गिरावट 2024 के अंत में लगातार तीन महीनों में हुई – अक्टूबर में 89.34%, नवंबर में 89.09% और दिसंबर में 89.73%। जबकि Google ग्लोबल लेवल पर अभी भी लीड कर रहा है, एशियाई मार्केट इस गिरावट का एक महत्वपूर्ण कारक बताया गया है, क्योंकि नवंबर में 90.37% से दिसंबर में 87.39% की गिरावट को छोड़कर, अमेरिका में इसकी मार्केट हिस्सेदारी काफी हद तक स्थिर रही। इस बदलाव से Bing, Yandex और Yahoo जैसे प्रतिस्पर्धियों को फायदा हुआ है।
खत्म हो रहा है Google Search का दबदबा? एक दशक में पहली बार 90% से नीचे गिरी मार्केट हिस्सेदारी!
Leave a Comment
Related Post