चीन ने फिर एक बार टेक्नोलॉजी के गेम में बड़ी छलांग लगाई है। Huawei और China Unicom ने मिलकर देश की पहली 10G इंटरनेट सर्विस लॉन्च की है, जिसकी मैक्सिमम डाउनलोड स्पीड 9834 Mbps तक बताई जा रही है। यह सर्विस हेबेई प्रांत के सुनान काउंटी में शुरू की गई है और इसे दुनिया के सबसे तेज ब्रॉडबैंड नेटवर्क्स में से एक बताया जा रहा है। लॉन्च के दौरान कहा गया कि अपलोड स्पीड करीब 1008 Mbps तक जाती है और नेटवर्क लेटेंसी को भी 3ms के आसपास कंट्रोल किया गया है।
- Editor in विविध
चीन में लॉन्च हुआ 10G ब्रॉडबैंड, 9834 Mbps की स्पीड से पलक झपकते ही डाउनलोड होंगी मूवी
Leave a Comment
Related Post