बड़े शहरों को मात दे रहे छोटे शहर, जमकर खरीद रहे Apple, Samsung फ्लैगशिप फोन

Apple के अधिकतर आईफोन की बिक्री करीब 60 प्रतिशत तक टियर-II शहरों से हो रही है। इससे पहले टियर-1 शहरों से 65-70 प्रतिशत तक एप्पल की बिक्री होती थी, लेकिन पिछले कुछ सालों में काफी बदलाव हुआ है। कोविड-19 महामारी के बाद से हजारों लोग अपने होमटाउन में शिफ्ट हुए हैं, जिसके चलते उन्हें वर्क फ्रॉम होम सेटअप के लिए एक अच्छे स्मार्टफोन की जरूरत पड़ी।